'कुंडली भाग्य' एक्टर धीरज धूपर ने साल 2022 में अपने बेटे जैन का वेलकम किया था। अब तीन साल बाद बेटे की मुंडन सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें धीरज की पत्नी और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कपल ने बेहद खास अंदाज में मुंडन सेरेमनी रखी जिसमें पहले उन्होंने पूजा-हवन किया। इस फंक्शन में कपल का परिवार भी शामिल हुआ। इसके बाद बेटे जैन के बाल उतारे गए। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
https://www.instagram.com/p/DJ0uSEVC5ZO/?hl=en&img_index=1