---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment LIVE: Cannes में Urvashi Rautela हुईं वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार, कैमरे में कैद हुई फोटो

Entertainment LIVE: मनोरंजन जगत में आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प और रोचक होता रहता है। कान्स फिल्म फेस्टिवल भी लोगों का ध्यान खींच खींच रहा है। अगर आपको सेलेब्स की जिंदगी से जुड़े अपडेट्स जानने हैं, तो हमारे साथ बने रहें।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 19, 2025 11:24
entertainment Bollywood news live updates cannes film festival 2025 bhool chuk maaf kamal haasan
Entertainment News LIVE Update.

Entertainment LIVE: नमस्कार! News 24 के लाइव व्लॉग में आपका स्वागत है। आज की शुरुआत हम कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से करेंगे जिसमें पूरी दुनिया से मशहूर हस्तियां रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेर रही हैं। भारतीय स्टार्स भी कान्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन की ‘रेड 2’ और हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ की कमाई का सिलसिला जारी है। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।

---विज्ञापन---

12:34 (IST) 19 May 2025
Dheeraj Dhoopar के बेटे जैन की धूमधाम से हुई मुंडन सेरेमनी

'कुंडली भाग्य' एक्टर धीरज धूपर ने साल 2022 में अपने बेटे जैन का वेलकम किया था। अब तीन साल बाद बेटे की मुंडन सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें धीरज की पत्नी और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कपल ने बेहद खास अंदाज में मुंडन सेरेमनी रखी जिसमें पहले उन्होंने पूजा-हवन किया। इस फंक्शन में कपल का परिवार भी शामिल हुआ। इसके बाद बेटे जैन के बाल उतारे गए। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ0uSEVC5ZO/?hl=en&img_index=1

12:03 (IST) 19 May 2025
Soundarya Sharma ने 'लाल परी' पर मजाक उड़ने पर दिया रिएक्शन

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 5' में बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा भी नजर आएंगी। फिल्म का गाना 'लाल परी' कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था, जिसमें सौंदर्या भी डांस के ठुमके लगाती हुई दिखीं हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके स्टेप का मजाक उड़ाया गया। इन्फ्लुएंसर साहिल शेरमोंट फ्लेयर ने उनके स्टेप को मजाकिया अंदाज में कॉपी किया जिस पर अब सौंदर्या शर्मा ने रिएक्ट किया है।

11:30 (IST) 19 May 2025
यूट्यूबर Jyoti Malhotra का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ सस्पेंड

पाकिस्तान के लिए जासूस करने वाली भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। देशद्रोह के आरोप के चलते उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि ज्योति के इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। अचानक उनका ये अकाउंट सोशल मीडिया से गायब हो गया है। हालांकि ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल अभी भी एक्टिव है। उस पर से कोई भी वीडियो हटाया नहीं गया है।  

11:13 (IST) 19 May 2025
Cannes रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनी थीं। इस मौके पर उन्होंने शानदार ड्रेस से विदेशी मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा और लाइमलाइट बटोरी। इस बीच एक्ट्रेस का कान्स से एक और वीडियो सामने आया है, जिसे रेडिट ने शेयर किया है। इस वीडियो में उर्वशी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं। उर्वशी रौतेला ने ब्लैक गाउन पहनी हुई है, जिसका बायां हिस्सा फटा हुआ है। ऐसे में उन्हें वॉर्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ गया। वहीं यूजर्स वीडियो देखकर हैरान हैं कि कान्स में इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है?

10:48 (IST) 19 May 2025
Anil Kapoor ने मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी सुनीता पर लुटाया प्यार

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और सुनीता की शादी को 41 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास दिन पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए पत्नी सुनीता पर प्यार लुटाया है। यही नहीं उन्होंने कुछ पुरानी और सुनहरी यादों की झलकियां भी फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में अनिल कपूर और सुनीता के अलावा एक्टर की दिवंगत मां निर्मल कपूर भी नजर आ रही हैं।  

https://www.instagram.com/p/DJ0ax2qq8g2/?img_index=1

10:24 (IST) 19 May 2025
Ravi Kishan ने पाकिस्तान के खिलाफ निकाली भड़ास

एक्टर और भाजपा एमपी रवि किशन का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूटा है। ANI के साथ बातचीत में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की बात की और कहा कि अगर पड़ोसी देश फिर से कोई नापाक हरकत करता है, तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। रवि किशन ने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है लेकिन आवश्यकता पड़ी तो हम युद्ध से पीछे नहीं हटने वाले। यहां सुने एक्टर ने क्या कहा...

https://www.instagram.com/p/DJ0ozMMsWC0/

10:02 (IST) 19 May 2025
Karan Veer Mehra ने दिखाई दिलदारी, मेंटेनेंस वाले को दिया नया फोन

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने कुछ ऐसा किया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने दिलदारी दिखाते हुए अपनी बिल्डिंग के मेंटेनेंस वाले को एक नया मोबाइल फोन गिफ्ट किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें करण ने लिखा, 'बिल्डिंग में एक मेंटेनेंस वाले ने अपना फोन खो दिया था। सोचा उसे सरप्राइज देता हूं। उसकी हंसी बहुत प्यारी है।' करणवीर मेहरा की दिलदारी को देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

09:43 (IST) 19 May 2025
Ananya Panday की Forbes 30 में हुई एंट्री, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने दी बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उनका नाम फोर्ब्स (इंटरनेशनल बिजनेस मैगजीन) की 30 अंडर 30 की एशिया लिस्ट में शामिल हो गया है। उनके अलावा ये उपलब्धि ईशान खट्टर के खाते में भी आई है। अनन्या की इस बड़ी अचीवमेंट पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको का रिएक्शन सामने आया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अनन्या को बधाई दी है।

09:28 (IST) 19 May 2025
Shivangi Joshi ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने 18 मई, 2025 को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस 27 साल की पूरी हो चुकी हैं। खास बात ये है कि अपने इस स्पेशल डे को उन्होंने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में शिवांगी स्काई ब्लू कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। अपने हाथों में उन्होंने क्राउन पकड़ा हुआ है। एक तस्वीर में उन्हें अपनी फैमिली के साथ केक कट करते हुए देखा जा सकता है।

https://www.instagram.com/p/DJzhPD0zcTE/

https://www.instagram.com/p/DJyqGCqipg6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ae753d75-5cf7-41bc-92fb-27228dffa2bc&img_index=9

09:08 (IST) 19 May 2025
Arjun Kapoor ने 'सरदार का ग्रैंडसन' के 4 साल पूरे होने पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज को आज 4 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इसमें वह नीना गुप्ता के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। नीना गुप्ता एक्टर की दादी के किरदार में नजर आई थीं। इसी वीडियो के जरिए अर्जुन कपूर ने अपनी दादी निर्मल कपूर का याद किया है।

https://www.instagram.com/p/DJ0gA2gNOCT/

08:42 (IST) 19 May 2025
Cannes 2025 में दिखेगा Janhvi Kapoor का स्वैग

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में होना है। इस फिल्म का पहला पोस्टर हाल ही में करण जौहर ने शेयर किया था। अब अपनी फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने के लिए जाह्नवी कपूर कान्स के लिए रवाना हो गई हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें देखा गया है। इस दौरान एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी।  

https://www.instagram.com/p/DJzmaImzwwp/

08:24 (IST) 19 May 2025
Nawazuddin Siddiqui का जन्मदिन आज, 51 साल के पूरे हुए एक्टर

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर आज 51 साल के पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। नवाजुद्दीन के फिल्मी करियर की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म 'कॉस्टाओ' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक कस्टम अधिकारी का किरदार प्ले किया था, जो नब्बे के दशक की असली घटना पर आधारित फिल्म है। ये फिल्म जी5 पर स्ट्रीम की गई थी।

https://www.instagram.com/bombayfables/p/DJymyUOxWYb/

07:59 (IST) 19 May 2025
Jacqueline Fernandez की मैनेजर ने फोटो खिंचवा रहे फैन को दिया धक्का?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से लौटकर इंडिया आई हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फैन एक्ट्रेस के साथ फोटो खिंचवा रहा है। जैकलीन उसके मोबाइल से खुद ही सेल्फी ले रही होती हैं। तभी जैकलीन की मैनेजर फैन को हाथ से साइड कर देती हैं। दरअसल, जब जैकलीन फैन के साथ फोटो ले रही होती हैं, उस वक्त फैन उनके बेहद करीब आ जाता है।

https://www.instagram.com/reel/DJyCfJLvU3V/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fa1c2414-b81f-4df0-a74b-1c43d681e190

07:36 (IST) 19 May 2025
Shah Rukh Khan का King से लुक वायरल?

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल दिसंबर, 2026 में रिलीज होगी। इस बीच शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर थोड़ी ब्लर है, जिसमें एक्टर के बाल लंबे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर 'किंग' के सेट से सामने आई है। फिल्म में शाहरुख का लुक ऐसा होगा। खैर मेकर्स की ओर से इस तस्वीर की पुष्टि नहीं की गई है।

07:08 (IST) 19 May 2025
Cannes में छाया जेनिफर लॉरेंस और जूलियन मूर का लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अब तक कई सेलेब्स रेड कार्पेट पर छा चुके हैं। आज सातवें दिन जेनिफर लॉरेंस और रॉबर्ट पैटिंसन ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली। अपने लुक से एक्ट्रेस ने विदेशी मीडिया का ध्यान खींचा। उनके अलावा एक्ट्रेस जूलियन मूर ने ब्लैक ड्रेस में रेड कार्पेट पर एंट्री ली। अपनी मुस्कुराहट से उन्होंने लोगों का दिल खुश कर दिया। इसके अलावा हैली बैरी, शिया लाबेयोफ और स्टेला मैक्सवेल का लुक देखने लायक रहा। 

First published on: May 19, 2025 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें