---विज्ञापन---

दुनिया के सबसे मशहूर रैपर की दुआ कबूल, गाने में मांगी थी मां की मौत

Eminem Mother Death: दुनिया के सबसे मशहूर रैपर एमिनेम की मां इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं। एमिनेम अपने कई गानों में मां का जिक्र कर चुके हैं और उन्हें गालियां भी दे चुके हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 4, 2024 12:37
Share :
Eminem Mother Death
Eminem Mother Death

Eminem Mother Death: दुनिया के सबसे मशहूर रैपर एमिनेम को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। एमिनेम के सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दीवाने हैं। फैंस तो फैंस सारे रैपर भी एमिनेम को ही सुनते हैं और उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं। अब इस मशहूर रैपर के सिर से मां का साया उठ गया है। एमिनेम की मां डेबी नेल्सन (Debbie Nelson) का निधन हो गया है। खुद रैपर ने मां डेबी नेल्सन के दुनिया को अलविदा कहने की खबर कंफर्म की है। बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को 69 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी। वो पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थीं।

कैसे हुई एमिनेम की मां की मौत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर एमिनेम की मां डेबी नेल्सन को फेफड़ों का कैंसर था। सितम्बर में उनके गंभीर रूप से बीमार होने की खबर सामने आई थी। आपको बता दें, एमिनेम और उनकी मां का रिश्ता बेहद पेचीदा था। दोनों के बीच कई उतार-चढ़ाव आए और एमिनेम के गानों में भी इसकी झलक देखने को मिली है। अपने एक गाने में उन्होंने न सिर्फ मां को गालियां दी थीं बल्कि उनके मरने तक की दुआ मांगी थी। डेबी नेल्सन ने 16 साल की उम्र में शादी की थी और 2 साल बाद उन्होंने एमिनेम को जन्म दिया, जो अब तक के सबसे कामयाब रैपर साबित हुए हैं।

---विज्ञापन---

मां-बेटे के बीच छिड़ी थी कानूनी जंग

हालांकि, एमिनेम अपने गानों में मां के साथ बिगड़े रिश्ते को खुलकर बयां करते रहे हैं। साल 1999 में एमिनेम ने अपने गाने ‘My Name Is’ में मां को खूब ताने मारे थे और एक ऐसे फ्यूचर की कल्पना की थी जिसमें वो तो एक मशहूर रैपर होंगे और ड्रग्स के बारे में एक गाने का नाम अपनी मां के नाम पर रखेंगे। इसके बाद डेबी ने अपने बेटे एमिनेम पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था। कहा जाता है कि इसके लिए डेबी को 25,000 डॉलर का मुआवजा मिला था। इतना ही नहीं साल 2001 में ‘ID-X – Set The Record Straight’ में डेबी ने खुद पर लगे आरोपों पर बात की थी और बेटे को जवाब दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Salman Khan के भांजे को आती है पिता Aayush Sharma पर शर्म? क्यों स्कूल आने से साफ करता है मना?

रैपर ने मां के नरक में जलने की मांगी थी दुआ

साल 2002 में एमिनेम ने ‘Cleanin’ Out My Closet’ रिलीज किया और मां की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने इस गाने में विश्वासघात और गुस्सा की भावनाएं दिखाई थीं। एमिनेम ने अपने रैप में कहा था कि अपने अंतिम संस्कार में भी नहीं आएंगी। उन्होंने गाली देते हुए मां को कहा था कि ‘अपना गाना गाओ, खुद को बताती रहो कि तुम एक मां थी।’ इसके अलावा उन्होंने मां को स्वार्थी बताते हुए कहा था कि ‘मुझे आशा है कि तुम इस बकवास के लिए नरक में जलोगी।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 04, 2024 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें