---विज्ञापन---

Elvish Yadav Net worth: कितने करोड़ के मालिक हैं एल्विश यादव? एक के विनर और दो शो में आएंगे नजर

Elvish Yadav Net worth: एल्विश यादव एक जाने-माने यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार हैं। अपनी मजेदार वीडियो और खास अंदाज से उन्होंने करोड़ों दिल जीते हैं। "Bigg Boss OTT 2" के विनर एल्विश अब कुकिंग शो में भी दिखेंगे। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 14, 2025 18:43
Share :
elvish yadav
elvish yadav

Elvish Yadav Net worth: एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार हैं। उन्होंने अपने मजेदार वीडियो से लोगों का दिल जीता है। एल्विश “Bigg Boss OTT 2” के विजेता रह चुके हैं। अब वे एमटीवी रोडीज सीजन 20 और कलर्स टीवी के कुकिंग शो “Laughter Chefs Unlimited Entertainment 2” में नजर आने वाले हैं। उनके वीडियो और खास अंदाज के कारण लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। आज एल्विश करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी नेट वर्थ जानने में लोग बहुत दिलचस्पी रखते हैं। आइए जानते हैं…

elvish yadav

---विज्ञापन---

यूट्यूब से शुरू हुई एल्विश यादव की सफर और उनकी संपत्ति

गुरुग्राम में वजीराबाद के रहने वाले एल्विश यादव ने 2016 में यूट्यूब से अपनी जर्नी शुरू की थी। आज एल्विश सोशल मीडिया के बड़े स्टार हैं और लाखों की कमाई करते हैं। उनके पास 14 करोड़ रुपये का आलीशान 16 BHK का घर है। यह घर चार मंजिला है और गुरुग्राम में स्थित है। इसके अलावा दुबई में भी उनका एक 8 करोड़ रुपये का शानदार घर है। बिग बॉस OTT में शामिल होने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई। शो में भाग लेने के लिए उन्हें 15-20 लाख रुपये मिले और जीतने पर 25 लाख रुपये का इनाम भी मिला।

elvish yadav

---विज्ञापन---

एल्विश की मासिक आय और लग्जरी लाइफस्टाइल

रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव की हर महीने की कमाई करीब 10-15 लाख रुपये है और उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये मानी जाती है। वे यूट्यूब पर एक वीडियो से करीब 4-6 लाख रुपये तक कमा लेते हैं। उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया यूट्यूब और सोशल मीडिया है। इसके साथ ही, वे इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं। एल्विश के पास कई महंगी गाड़ियां हैं। उनके कलेक्शन में Porsche 718 Boxster जैसी 1.41 करोड़ रुपये की शानदार कार है। इसके अलावा उनके पास Hyundai Verna और Toyota Fortuner जैसी गाड़ियां भी हैं।

एल्विश यादव की कमाई के अन्य स्रोत

एल्विश यादव सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं हैं। उनका खुद का एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसका नाम “Systumm_Clothing” है। इस ब्रांड से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। इसके अलावा, विज्ञापन, होटल बिजनेस, एंडोर्समेंट और पेड स्पॉन्सरशिप भी उनके आय के मुख्य स्रोत हैं। उनकी लाइफस्टाइल और सफलता से यह साफ है कि मेहनत और सही दिशा में काम करने से बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 14, 2025 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें