---विज्ञापन---

Naagin फिर फैलाएगी अपना जहर, Ekta Kapoor इस बार किसे देंगी चांस?

Naagin 7: एकता कपूर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपने शो 'नागिन' के नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है। जल्द ही 'नागिन 7' शुरू हो जाएगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 3, 2025 12:38
Share :
Ekta Kapoor Naagin 7
Ekta Kapoor Naagin 7 File Photo

Naagin 7: ‘नागिन’ टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचरल फिक्शनल शो को दुनियाभर में पसंद किया गया है। इस शो ने न सिर्फ फैंस को एंटरटेन किया है, बल्कि कई सेलेब्स की जिंदगी भी बदली है। मोनी रॉय (Mouni Roy), अदा खान (Adaa Khan) और सुरभि चांदना (Surbhi Chandna), अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जैसी एक्ट्रेस एकता कपूर के शो में ‘नागिन’ बनकर घर-घर में मशहूर हुई हैं। वहीं, अब जल्द ही टीवी पर एक बार फिर ‘नागिन’ का कहर देखने को मिलेगा।

एकता ने किया ‘नागिन 7’ का ऐलान

दरअसल, अब एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस वीडियो में एकता अपने ऑफिस में बैठी हुई नजर आ रही हैं और टीम के साथ बात कर रही हैं। वीडियो रिकॉर्ड करते हैं एकता बता रही हैं नई नागिन कौन होगी, ये जानने के लिए लोगों को किससे कांटेक्ट करना है? उन्होंने एक महिला का चेहरा दिखाया है, जो शायद नई नागिन की कास्टिंग कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

कौन रिवील करेगा नई नागिन का नाम?

वीडियो को शेयर करते हुए एकता ने इसके कैप्शन में नागिन 7 लिखा है। वीडियो में एकता को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘अब सर्व सर्व सर्व सर्व श्रेष्ठ नागिन क्रिएट करने का समय आ गया है। सर्व श्रेष्ठ परम श्रेष्ठ सुपर श्रेष्ठ नागिन।’ अब एकता के इस वीडियो ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इस बार नागिन कौन होगी? वैसे एकता ने अभी तक अपनी नई नागिन का नाम रिवील नहीं किया है। न ही ये अनाउंस किया है कि ये शो कब से ऑन एयर होगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss की टीवी पर फिर होगी वापसी, कब और कहां देखने को मिलेगा Nikki Tamboli वाला सीजन?

फैंस ने ‘नागिन 7’ में किसे कास्ट करने की रखी डिमांड?

अभी तो सिर्फ ‘नागिन 7’ की अनाउंसमेंट हुई है। हर सीजन इस शो की नागिन के नाम पर खूब सस्पेंस क्रिएट किया जाता है। पोस्टर और टीजर तक, एकता फैंस को पता नहीं लगने देतीं कि इस सीजन में उनकी लीड एक्ट्रेस कौन हैं? वहीं, फैंस इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में ‘बिग बॉस 18’ फेम चाहत पांडे (Chahat Pandey) को कास्ट करने की मांग कर रहे हैं। अब उनकी ये डिमांड पूरी होगी या नहीं, ये तो एकता ही तय करेंगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 03, 2025 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें