ED Raid on L2 Empuraan Producer House: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ रिलीज के बाद से विवादों में घिरी हुई है। इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के घर समेत दस ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है। ईडी ने यह कार्रवाई ‘गोपालन चिट ग्रुप’ और फंड मामले में की जो तमिलनाडु और केरल में आज सुबह तक चली है। दोनों ही कंपनियां प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन की बताई जाती हैं।
इस छापेमारी के दौरान उनके घर से 1.5 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है। बता दें कि गोकुलम गोपालन इससे पहले इनकम टैक्स की जांच के घेरे में भी आए थे। ईडी ने यह मामला फॉरेन एक्सचेज वायलेशन एक्ट फेमा के तहत दर्ज करते हुए अलग-अलग ठिकानों पर की है।
ईडी की रेड पड़ने की वजह क्या?
बताया जाता है कि फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ के प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन की कंपनी ‘गोपालन चिट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड’ के खिलाफ ईडी ने तमिलनाडु और केरल में छापेमारी की है। इस कंपनी ने कुछ प्रवासी इंडियन के साथ कथित तौर पर घपलेबाजी की थी।
ये जांच करीब एक हजार करोड़ रुपये के फेमा उल्लंघन और कुछ अन ऑफिशियल लेन-देन से संबंधित मामले में की जा रही है। जिससे पता चल सके कि ये पूरा मामला धन शोधन अधिनियम के तहत आएगा या नहीं। घपलेबाजी का ये पूरा मामला उस वक्त सामने निकलकर आया जब हालिया रिलीज फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ को लेकर विवाद शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी के जाने से वो..’ फराह ने बताया सलमान के लिए क्यों मुश्किल थी ‘जोहरा जबीन’ की शूटिंग
L2 एम्पुरान पर क्यों विवाद?
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ पिछले महीने 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आरोप है कि फिल्म में गुजरात दंगे के कुछ दृश्य दिखाए गए हैं, जिसके बाद से विवाद जारी है।
लगातार बढ़ रहे विवाद को देखते हुए प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन ने कहा था कि ‘L2 एम्पुरान में जिन दृश्यों और डायलॉग को लेकर विवाद है, उसे फिल्म से हटा दिया जाएगा।’ इसके बाद फिल्म में 24 कट लगाकर इसकी दोबारा एडिटिंग की गई थी और दोबारा से ‘L2 एम्पुरान’ को रिलीज किया गया था।