DNB Icon MC Conrad Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री के आइकन यूके म्यूजिशियन और डीएनबी के दिग्गज एमसी कॉनराड (MC Conrad) को लेकर ऐसी खबर आई है, जिसने उनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया। सिंगर का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपनी ब्लैक कैरेबियन रूट्स के साथ शानदार म्यूजिक देने वाले एमसी कॉनराड का असली नाम कॉनराड थॉम्पसन था, लेकिन उनके फैंस उन्हें एमसी कॉनराड के नाम से जानते थे। सिंगर के परिवार और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए बताया कि एमसी कॉनराड का 30 अप्रैल को निधन हो गया है। हालांकि उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है।
परिवार ने दी जानकारी
एमसी कॉनराड की मौत पर परिवार ने बयान जारी करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘एक डी और बी में सबसे ज्यादा प्यारी और पसंद बन चुकी आवाज अपने पीछे एक बेजोड़ विरासत छोड़ गई है।’ बता दें कि एमसी कॉनराड ने अपने पिता के स्का और रॉकस्टडी से प्रेरित होकर हिप हॉप और इलेक्ट्रो म्यूजिक का निर्माण किया था।
डिजिटल ड्रम की स्थापना की
एमसी कॉनराड ने अपने करियर की शुरुआत लंदन के मार्स बार में अपनी स्पीड रेजीडेंसी से की थी, जहां उन्होंने एलटीजे बुकेम और फैबियो के सेट पर अपनी गायकी से फैंस का दिल जीत लिया था। उन्होंने यूके ही नहीं कैलिफोर्निया के कोचेला, इबीज़ा के स्पेस और अन्य जगहों पर स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। साल 2020 में उन्होंने पहले डिजिटल ड्रम ‘एन’ रेजोनेंस की स्थापना की थी।
We are devastated to hear of the passing of MC Conrad. A truly iconic and unique artist, he helped define and build the world of jungle & drum and bass music. All our love and thoughts are with his family and friends. pic.twitter.com/mspRqD8GCG
— Hospital Records (@HospitalRecords) April 30, 2024
इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
उधर, एमसी कॉनराड के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी डीजे जिंक ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘ये सोचकर मेरा दिल टूट गया है कि डीएनबी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा इस दुनिया से चला गया है। वो जितना अच्छा था, उतना अच्छा था। वो मजाक करता था। उसके साथ घूमना मजेदार होता था।’ इसके अलावा एडिक्शन रिकॉर्ड्स के प्रमुख रोस ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘मैं सुनकर स्तब्ध हो गया हूं। ऊपर वाला उनकी आत्मा को शांति दे।’
यहां देखें बाकी लोगों की शोक संवेदनाएं
A sad day. God bless and RIP Mc Conrad. A truly unique Mc in dnb from day one!! Had his own sound and style and was loved and respected worldwide!!! Did many sets with him over the years,so many memories!!! Love to his Family and friends ❤️#mcconrad #legend #dnb #RIP pic.twitter.com/hLj66wjYfv
— DJ Peshay (@DJPESHAY) April 30, 2024
Truly saddened to hear the awful news that MC Conrad has left us.
One of the best to ever do it.
A very sad day for drum and bass and a reminder of how fragile this life thing is, my thoughts go out to his family and close friends.
Rest easy Conrad. ❤ pic.twitter.com/96DhdJBSGN
— Doc Scott (@docscott31) April 30, 2024
RIP to MC Conrad whose voice was the soundtrack to such a giant portion of my life. 💔. I could write a whole book about the adventures I’ve had road tripping to see him and Bukem while listening to Progression Sessions 4 in the car and being a weirdo raver when it wasn’t “cool”
— DELETE (@JubileeDJ) April 30, 2024