---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जॉन अब्राहम की एक्ट्रेस ने दुबई जेल में काटी 27 रातें, सेनेटरी पैड के लिए भी नहीं थे पैसे

Chrisann Pereira Drug Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसैन पेरेरा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें झूठे ड्रग्स केस में फंसाया गया था। एक्ट्रेस को 27 दिन दुबई की जेल में तंगहाल में काटने पड़े, उनके पास सेनेटरी पैड खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Nov 27, 2024 14:12
Chrisann Pereira

Bollywood Actress Drug Case: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से एक्टर हैं जो ड्रग्स केस में जेल की हवा खा चुके हैं। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जो झूठे केस में जेल की हवा खा चुकी हैं। ‘सड़क 2’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में काम करनी वाली एक्ट्रेस क्रिसैन पेरेरा (chrisann pereira) की ये कहानी है। आपको पता होगा कि बटाला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ उन्होंने काम किया है। 28 साल की अभिनेत्री ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। उसी में उन्होंने बताया है कि वो दुबई में की हवा खा चुकी हैं, हालांकि वो झूठे केस में फंसी थीं। एक्ट्रेस ने दुबई की जेल के अंदर का पूरा हाल बताया कि उनके साथ वहां कैसा बर्ताव किया जाता था।

शारजाह में ऑडिशन देने गई थी एक्ट्रेस

क्रिसैन परेरा ने बताया कि वो 9 साल की उम्र से ही डांस करती थीं और इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा लेती थीं। एक्ट्रेस दुबई में एक ऑडिशन के लिए गईं, उन्होंने बताया कि 27 साल की उम्र में पहली बार वो फ्लाइट से अकेले सफर कर रही थीं। इससे पहले वो हमेशा टीम के साथ या परिवार के साथ ही जाती थीं। फ्लाइट में किसी ने उन्हें एक ड्रग्स से भरा बैग दिया। उन्हें नहीं पता था कि उसमें क्या है। वो डेस्टिनेशन पर पहुंची लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें सब बहुत अलग लगा, न तो कोई उन्हें वहां लेने आया और न ही कोई गाड़ी का इंतजाम था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  अजमल कसाब को पहचानने वाली ‘देविका’ कौन? जिसे आतंकवादी ने मारी थी गोली

खुद गईं पुलिस के पास

एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो दुबई पहुंची तो उनके पास उनके सामान के अलावा एक एक्सट्रा बैग था। कुछ सही नहीं लगने पर वो खुद दुबई पुलिस के पास गईं और उन्हें अपनी बात बताई। लेकिन उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया क्योंकि न तो उन्हें इंग्लिश आती थी और न ही उन्हें हिंदी आती थी।

ऐसे में उन्हें समझाना बहुत मुश्किल था। किसी लोकल भाषा को बोलने वाले को बुलाया गया और उसने अपनी बात समझाई। जब उनके पास से निकले बैग को चैक किया गया तो उसमें से ड्रग्स निकली। फिर क्या था पुलिस ने बिना कुछ सुने उन्हें दुबई की जेल में डाल दिया।

27 दिन काटे जेल मे सेनेटरी पैड के लिए भी नहीं थे पैसे

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें जेल में डाल दिया गया। जेल में न तो उनके पास फोन था और न ही पैसे। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने परिवार वालों को भी नहीं बता पाई थीं कि उनके साथ क्या हुआ है। एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान उनके मन में कई बार सुसाइड करने का भी ख्याल आया। वहीं क्रिसैन ने बताया कि उनके पास सेनेटरी पैड खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे, क्योंकि वहां की करेंसी अलग है और उनके पास वो नहीं थी। एक ही जोड़ी कपड़े में उन्हें दिन गुजारने पड़े।

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra के चरित्र पर सवाल उठा ट्रोल हुईं Eisha Singh, लोग बोले- शर्म आनी चाहिए

First published on: Nov 27, 2024 02:08 PM

संबंधित खबरें