Dhurandhar Movie Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में आज यानी 5 दिसंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है. मेकर्स ने जब से फिल्म का पोस्टर जारी किया था, तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रणवीर सिंह का एक्शन अवतार काफी धांसू लग रहा है. रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी अपनी कमाल एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कास्ट ही इतनी धमाकेदार है तो पब्लिक का एक्साइट होना भी बनता है.
आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही ‘धुरंधर’ ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. फिल्म रिलीज से पहले ही इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. वहीं पहले दिन बंपर कमाई करने के बाद ये इस साल की बड़ी फिल्में ‘छावा’, ‘कुली’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ को कड़ी टक्कर देती नजर आने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह की जोड़ी अपने से 20 साल छोटी सारा अर्जुन के साथ देखने को मिलेगी. ‘धुरंधर’ से जुड़ी हर ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में हमारे साथ बने रहिए.