---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

LIVE Updates: रणवीर सिंह की Dhurandhar ओपनिंग डे पर करेगी बंपर कमाई! जानें एडवांस बुकिंग में कितने छापे नोट

Dhurandhar Movie Box Office Collection LIVE Updates: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' पब्लिक की एक्साइटमेंट बढ़ाने के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. एडवांस बुकिंग के हिसाब से ये फिल्म पहले ही दिन बंपर कमाई करने वाली है. ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में बने रहिए.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 5, 2025 08:20
Dhurandhar Movie Box Office Collection
जानें 'धुरंधर' से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Dhurandhar Movie Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में आज यानी 5 दिसंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है. मेकर्स ने जब से फिल्म का पोस्टर जारी किया था, तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रणवीर सिंह का एक्शन अवतार काफी धांसू लग रहा है. रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी अपनी कमाल एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कास्ट ही इतनी धमाकेदार है तो पब्लिक का एक्साइट होना भी बनता है.

आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही ‘धुरंधर’ ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. फिल्म रिलीज से पहले ही इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. वहीं पहले दिन बंपर कमाई करने के बाद ये इस साल की बड़ी फिल्में ‘छावा’, ‘कुली’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ को कड़ी टक्कर देती नजर आने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह की जोड़ी अपने से 20 साल छोटी सारा अर्जुन के साथ देखने को मिलेगी. ‘धुरंधर’ से जुड़ी हर ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में हमारे साथ बने रहिए.

---विज्ञापन---

08:19 (IST) 5 Dec 2025
Dhurandhar LIVE Updates: 'धुरंधर' का कितना है बजट?

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन में 30 करोड़ खर्च किए गए हैं. वहीं अब उम्मीद है कि ये फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो सकती है.

https://www.instagram.com/p/DRtRyRhiOmn/

07:54 (IST) 5 Dec 2025
Dhurandhar LIVE Updates: 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ कौन-कौनसे सितारे शामिल?

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और राकेश बेदी भी अपनी कमाल एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह की जोड़ी अपने से 20 साल छोटी सारा अर्जुन के साथ देखने को मिलेगी. फिल्म की कास्ट ही इतनी धमाकेदार है तो पब्लिक का एक्साइट होना भी बनता है.

https://www.instagram.com/p/DRMGEk-jBNQ/

07:25 (IST) 5 Dec 2025
Dhurandhar LIVE Updates: 'धुरंधर' ने एडवांस बुकिंग में कितने छापे नोट?

आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही 'धुरंधर' ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई कर ली है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के अब तक 2 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं. वहीं इस फिल्म के शो 14672 बुक हो चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/DRrU4aADJ3o/

07:09 (IST) 5 Dec 2025
Dhurandhar LIVE Updates: 'धुरंधर' ओपनिंग डे पर कितनी कर सकती है कमाई?

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के बाद फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. ओपनिंग डे पर रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' 20 करोड़ की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये भी इस साल की बड़ी ओपनर साबित होगी.

https://www.instagram.com/p/DRv9XPaDLcV/

First published on: Dec 05, 2025 07:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.