---विज्ञापन---

Dhokha Round D Corner Trailer: थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर

मुंबई: हाल ही में ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ (Dhokha Round D Corner) के मेकर्स ने फिल्म का आधिकारिक टीज़र जारी किया था, जिसे काफी दिलचस्प रिस्पॉन्स मिला। निर्देशक कूकी गुलाटी की इस फिल्म के टीज़र को अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिससे निर्माता काफी खुश थे। इसी कड़ी में अब ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ का ट्रेलर (Dhokha […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 10, 2022 16:38
Share :

मुंबई: हाल ही में ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ (Dhokha Round D Corner) के मेकर्स ने फिल्म का आधिकारिक टीज़र जारी किया था, जिसे काफी दिलचस्प रिस्पॉन्स मिला। निर्देशक कूकी गुलाटी की इस फिल्म के टीज़र को अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिससे निर्माता काफी खुश थे। इसी कड़ी में अब ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ का ट्रेलर (Dhokha Round D Corner Trailer) भी आउट हो गया है, जो काफी शानदार है और फैंस इसकी कहानी जानने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं।

धोखा राउंड डी कॉर्नर ट्रेलर आउट

धोखा राउंड डी कॉर्नर में आर माधवन, खुशहाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में आर माधवन और खुशहाली कुमार के किरदारों का परिचय दिया गया है, जो अपनी शानदार शादीशुदा जिंदगी जीते हैं। हालांकि, एक घटना से उनका जीवन उल्टा हो जाता है। ट्विस्ट अपारशक्ति खुराना के चरित्र [आतंकवादी] के परिचय के साथ आता है। हालांकि, फिल्म ट्रेलर से कहीं अधिक होने का वादा करती है। ट्रेलर के लुक से, फिल्म अपने थ्रिलर जॉनर तक जीती है, जो दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखती है।

---विज्ञापन---

एक निजी टेब्लॉयड से हुए बातचीत में, कूकी गुलाटी पूछा गया कि, जब हिंदी फिल्में अच्छी तरह से काम नहीं कर रही हैं तो क्या वो धोखा की रिलीज को लेकर चिंतित हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया “ओह, बिल्कुल नहीं! मुझे लगता है कि अभी हम जिस स्थान पर हैं, वहां लोग कॉन्टेंट की पहचान कर रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं इससे बेहतर समय पर आ सकता था। अब दर्शक इतने जागरूक हैं। इसलिए हमें टीज़र को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। मेरी अपेक्षा से कहीं बेहतर।”

---विज्ञापन---

फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ 23 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Sep 10, 2022 04:38 PM
संबंधित खबरें