---विज्ञापन---

Dhindhora Baje Re Teaser: रणवीर-आलिया की फिल्म के नए गाने का टीजर आउट, ‘ढिंढोर बाजे रे’ पर थिरके ‘रॉकी और रानी’

Dhindhora Baje Re Teaser: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और अदाकारा आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर बज भी बना हुआ है और रणवीर-आलिया भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में फिल्म […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 23, 2023 17:11
Share :
Dhindhora Baje Re Teaser
Dhindhora Baje Re Teaser

Dhindhora Baje Re Teaser: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और अदाकारा आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर बज भी बना हुआ है और रणवीर-आलिया भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

हाल ही में फिल्म का गाना ‘व्हाट झुमका’ और ‘वे कमलेया’ गाना रिलीज किया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आया। वहीं, अब इस फिल्म के नए गाने ‘ढिंढोर बाजे रे’ का टीजर भी रिलीज हो गया है। गाने के टीजर के साथ उसकी रिलीज डेट भी रिवील की गई है।

---विज्ञापन---

Dhindhora Baje Re का टीजर आउट

बता दें कि रविवार यानी 23 जुलाई को धर्मा प्रोडकशन्स ने फिल्म के नए गाने ‘ढिंढोर बाजे रे’ का टीजर जारी किया है। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि पूरा गाना सोमवार को रिलीज होगा। बताते चलें कि ‘ढिंढोरा बाजे रे’ गाना ‘हम दिल दे चुके सनम’ के ढोली तारो गाने की फीलिंग देता है। वहीं, फिल्म के नए गाने ‘ढिंढोर बाजे रे’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट सहित सभी लोगों ने लाल कलर के कपड़े पहने हैं।

कैसा है Dhindhora Baje Re का टीजर वीडियो

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के नए गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ में रणवीर और आलिया ट्रेडिशनल रेड अटायर में नजर आ रहे हैं। साथ ही इस गाने को दुर्गा पूजा की थीम को ध्यान में रखकर बनाया और फिल्माया गया है। इतना ही नहीं बल्कि गाने में रणवीर-आलिया के बीच हजारों की संख्या में बैकग्राउंड डांसर्स डांस कर रहे हैं, जिन्होंने लाल रंग की ही बंगाली साड़ी पहनी है। साथ ही टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे दुर्गा माता की बड़ी मूर्ति है और रणवीर-आलिया ‘ढिंढोरा बाजे रे’ की धुन पर थिरक रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 

बता दें कि अपकमिंग सॉन्ग ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने अपनी आवाज दी है। साथ ही ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं। वहीं, इस फिल्म से करण जौहर 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी करने जा रहे हैं। साथ ही फिल्म को 28 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 23, 2023 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें