Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का उनके घर पर ही इलाज चल रहा है. हीमैन अपने परिवार के बीच रिकवर कर रहे हैं. फैंस भी एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच अब धर्मेंद्र की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. आइए जानते हैं कि अब हीमैन की हालत कैसी है?
क्या है लेटेस्ट अपडेट?
आज 19 नवंबर को एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि धर्मेंद्र ठीक हैं और पहले से बेहतर हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि धर्मेंद्र को सांस लेने में परेशानी की दिक्कत हुई थी जिसके बाद हीमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
झूठी निधन की रूमर्स
इस दौरान धर्मेंद्र के निधन की रूमर्स भी सामने आई थी, जिसके बाद हेमा मालिनी का गुस्सा फूटा था. हेमा मालिनी ने एक पोस्ट करके जानकारी दी थी कि धर्मेंद्र ठीक हैं और वो रिकवर कर रहे हैं. इसके बाद धर्मेंद्र को घर पर शिफ्ट कर दिया गया था. अब एक्टर का घर पर ही इलाज रहा है.
पहले भी आ चुकी हैं खबरें
देओल परिवार लगातार हीमैन से जुड़े अपडेट्स भी शेयर कर रहा है. साथ ही फैमिली ने झूठी रूमर्स और अफवाहों पर ध्यान ना देने की भी अपील की है. गौरतलब है कि इसके पहले भी धर्मेंद्र की खराब तबीयत की खबरें आई थी. हालांकि, बाद में सामने आया था कि अभिनेता रूटीन चेकअप के लिए गए थे.
देओल परिवार ने नहीं दी जानकारी
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा ये भी सुनने में आ रहा है कि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार परिवार के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि अगर भगवान ने चाहा तो हम अगले महीने दो जन्मदिन मनाएंगे एक धरम जी का और दूसरा ईशा का. बता दें कि ये जानकारी परिवार से जुड़े एक सूत्र ने दी थी. देओल फैमिली की ओर से इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- Mahieka Sharma-Hardik Pandya ने क्या सीक्रेटली की सगाई? इंटरनेट पर हो रही चर्चा










