---विज्ञापन---

जब Dia Mirza की खूबसूरती करियर के लिए बनी रोड़ा, हाथ से निकलीं कई फिल्में

Beauty Became Enemy Of Dia Mirza: दीया मिर्जा की फिल्म धक-धक हाल ही में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कहा।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 21, 2023 15:41
Share :
Beauty Became Enemy Of Dia Mirza
image credit: social media

Beauty Became Enemy Of Dia Mirza: दीया मिर्जा अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आई हैं। अपने काम के अलावा दीया अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। लेकिन यही खूबसूरती दीया मिर्जा की दुश्मन बन बैठी थी। हालांकि यह बात वैसे तो कोई नहीं जानता था, लेकिन हाल ही में दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है। दीया मिर्जा की फिल्म धक-धक हाल ही में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इंटरव्यू के दौरान उन्होंने और क्या कहा।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जब Karan Johar ने हवाई जहाज में की थी सेक्स करने की कोशिश, पकड़े जाने पर हुआ था कुछ ऐसा…

 

---विज्ञापन---

काम में लुक आता था आड़े

दीया कहती हैं कि पिछले बीस सालों से भी ज्यादा एक्टिंग फील्ड में सक्रिय होने के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में महिलाओं को लेकर कई भेदभाव झेले हैं, उन्हें कई तरह के स्टीरियोटाइप से गुजरना पड़ा है। कई बार तो उन्हें अपनी खूबसूरती की वजह से रिजेक्शन झेलने पड़े हैं। दीया कहती हैं ‘मैं हमेशा से ऐसे मेकर्स के साथ काम करने की ख्वाहिश रखती हूं, जिनका सीरियस सिनेमा पर फोकस हो। कईयों ने मुझे अपनी फिल्मों का हिस्सा इसलिए नहीं बनाया है क्योंकि मेरा लुक आड़े आता है। मुझ पर फिल्म मेकर्स आरोप लगाते हैं कि मैं बहुत खूबसूरत हूं और जिस वजह से काम नहीं मिल पाता है।

गंवाई कई फिल्में

दीया ने कहा, ‘मुझसे डायरेक्टर ‘टू मेनस्ट्रीम लुक’ कहकर अच्छी फिल्म ऑफर नहीं करते थे। मैंने इस वजह से कई फिल्में हाथ से इसलिए गंवाई हैं, क्योंकि उनके अनुसार मैं बहुत ज्यादा खूबसूरत हूं। दीया आगे कहती हैं, जब भी मैं यह कहती हूं, तो लोगों को लगता होगा शायद मैं घमंड में बोल रही हूं, लेकिन उन्हें पता नहीं कि यह मेरी लाइफ की ट्रैजेडी है।’

नहीं है कोई फिल्मी बैकग्राउंड

दीया ने आगे बताया कि वह जब 18 साल की थीं, तब मुंबई आई थीं और वह अपना घर अकेले चलाती थी। बता दें कि दीया किसी फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखती हैं, इसलिए फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपनी जगह खुद बनाई है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 21, 2023 11:08 AM
संबंधित खबरें