---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Devoleena Bhattacharjee First Eid Look: देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर किया ईद लुक, शादी के बाद है पहली ईद

Devoleena Bhattacharjee First Eid Look: आज 22 अप्रैल को हर तरफ लोग ईद की खुशियां मनाने और बांटने में लगे हुए हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक तमाम स्टार्स आज के दिन फैंस से लेकर फैमिली तक को ईद विश कर रहे हैं। आज सोशल मीडिया स्टार्स के ईद लुक और मुबारकबाद से ही भरा […]

Author Edited By : Shivani Misra Updated: Apr 24, 2023 15:08

Devoleena Bhattacharjee First Eid Look: आज 22 अप्रैल को हर तरफ लोग ईद की खुशियां मनाने और बांटने में लगे हुए हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक तमाम स्टार्स आज के दिन फैंस से लेकर फैमिली तक को ईद विश कर रहे हैं। आज सोशल मीडिया स्टार्स के ईद लुक और मुबारकबाद से ही भरा हुआ है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी शामिल है।

देवोलीना भट्टाचार्जी की पहली ईद (Devoleena Bhattacharjee First Eid Look)

‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) से फेम पाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को भला कौन नहीं जानता। महज एक सीरियल के जरिए उन्होंने अच्छी खासी पहचान बना ली थी। टीवी सीरियल के साथ ही साथ एक्ट्रेस को रियालिटी शो बिग बॉस में भी देखा गया। इस शो से उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरीं। आज वहीं देवोलीना ईद सेलिब्रेट कर रही हैं। यह ईद उनके लिए बेहद ही खास है क्योकि शादी के बाद ये उनकी पहली ईद है। इस मौके को खास बनाते हुए उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपना ईद लुक शेयर किया है उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म ने की धमाकेदार एंट्री, ओपनिंग डे पर छापे इतने नोट

शेयर किया ईद का प्लान

ईद लुक में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ईद को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ग्रीन और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। चांद स्टाइल रिंग, हैवी ज्वैलरी और पासा में वे एकदम परफेक्ट लग रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने अपनी पहली ईद को लेकर बात की है। उन्होंने अपने ईद सेलिब्रेशन का प्लान शेयर करते हुए कहा, “मेरे हसबैंड से पहले वह कई सालों तक मेरे दोस्त रहे हैं। मैंने रोजा के दौरान और ईद सेलिब्रेशन में काफी मदद की है लेकिन जब हम ऑफिशियली एक साथ हैं तो एक पत्नी के रूप में मैं अपना बेस्ट दूंगी।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Anupam-Vanshika Video: सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने अनुपम खेर के साथ शेयर किया पहला रील, कहा- ‘पापा ज्याद बेहतर डांसर थे’

पिछले साल की थी कोर्ट मैरिज

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने पिछले साल शानवाज शेख के साथ कोर्ट मैरिज की थी। उनकी शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शादी के बाद उन्होंने एक-एक करके अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।

ये भी पढ़ेंः मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 22, 2023 05:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.