---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Detective Sherdil का ट्रेलर रिलीज, Diljit Dosanjh की क्राइम-कॉमेडी पर लोगों का क्या कहना?

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, अगर फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 20 जून को रिलीज की जाएगी। देखने वाली बात होगी कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 10, 2025 17:16
Detective Sherdil
‘डिटेक्टिव शेरदिल’ का ट्रेलर रिलीज। image credit- instagram

पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लोगों को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में दिललीज एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ का ट्रेलर कैसा है और इस पर लोगों का क्या कहना है?

कैसा है ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ का ट्रेलर?

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ के ट्रेलर की बात करें तो इसे zee5 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। ट्रेलर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि एक मर्डर… शक के घेरे में कई लोग और सबका दिल छूने वाला एक शेर। क्या आप तैयार हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसकी शुरुआत दिलजीत दोसांझ से शुरू होती है, जिसमें सिंगर नजर आते हैं। हालांकि, उनकी सिर्फ आंखें देखने को मिलती हैं।

---विज्ञापन---

दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग कमाल

इसके बाद ट्रेलर में कहानी पर से पर्दा उठाया गया है। आगे की जानकारी के लिए आप इस ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं। वहीं, अब इस पर लोगों का रिएक्शन भी आना शुरू हो गया है। यूजर्स ने इस ट्रेलर की खूब तारीफ की है और दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग को भी खूब सराहा है। आइए जानते हैं कि लोगों का इस पर क्या कहना है?

यूजर्स का कैसा रिएक्शन?

एक यूजर ने इस ट्रेलर को देखने के बाद कमेंट किया कि कमाल का ट्रेलर है। दूसरे यूजर ने कहा कि मजा आ गया। एक तीसरे यूजर ने कहा कि पंजाबी आ गए ओए। एक और यूजर ने कहा कि दिलजीत के लिए बेहद खुशी हो रही है। एख अन्य यूजर ने कहा कि कमाल का ट्रेलर है। एक और यूजर ने कहा कि ट्रेलर तो बढिया है। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस ट्रेलर को देखने के बाद किए हैं।

कब रिलीज हो रही फिल्म?

बता दें कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ 20 जून को जी5 पर रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म का ट्रेलर आ गया है। अब देखना ये होगा कि फिल्म पर लोगों का कैसा रिस्पॉन्स आता है? गौरतलब है कि दिलजीत की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं और उनकी फिल्मों दर्शकों को खूब पसंद भी आती है।

यह भी पढ़ें- The Delhi Files का बदला नाम, Vivek Agnihotri की फिल्म पर लेटेस्ट अपडेट क्या?

First published on: Jun 10, 2025 03:12 PM