---विज्ञापन---

Delhi Crime Season 3 का हुआ ऐलान, Shefali Shah इस बार सुलझाएंगी कौन-सी गुत्थी?

Delhi Crime Season 3: 'दिल्ली क्राइम' के नए सीजन का ऐलान हो गया है। सीजन 3 में कौन-सी कहानी होगी? अब वो भी रिवील हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 3, 2025 18:30
Share :
Delhi Crime 3
Delhi Crime 3

Delhi Crime Season 3: नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) के तीसरे सीजन का ऐलान हो गया है। इस वेब सीरीज के दो सीजन अब तक जारी हो चुके हैं और ये दोनों ही सीजन फैंस को इतने पसंद आए कि वो बेसब्री से अगले सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब दर्शकों के लिए गुड न्यूज है। इस सीरीज के लेटेस्ट सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है। नेटफ्लिक्स ने एक अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है। इसे देखने के बाद आपकी भी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।

‘दिल्ली क्राइम 3’ का अनाउंसमेंट वीडियो आया सामने

एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) एक बार फिर मैडम सर बनकर बड़ी गुत्थी सुलझाने के लिए आने वाली हैं। हर बार ये शो अलग कहानी के साथ सामने आता है। पहले सीजन में ‘निर्भया केस’ की कहानी दिखाई गई थी। दूसरे सीजन में ‘चड्ढी बनियान गैंग’ को एक्सपोज किया गया था। ये क्राइम ड्रामा शो हर बार एक मजबूत कहानी के साथ लोगों के सामने आता है। ऐसे में फैंस की एक्सपेक्टेशंस तीसरे सीजन को लेकर काफी हाई हैं।

---विज्ञापन---

‘दिल्ली क्राइम 3’ की कहानी हुई रिवील

तीसरे सीजन में मिसिंग लड़कियों की कहानी देखने को मिलने वाली है। अब नेटफ्लिक्स ने 58 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है, जो काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है। इसमें मैडम सर बनीं शेफाली शाह को गुस्से में देखा जा सकता है और रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) कह रही हैं- ‘खुलेआम लड़कियों को बेच रहे होंगे और कोई कुछ नहीं बोलेगा।’ वीडियो में असली मजा तो तब आएगा, जब एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) दिखाई देंगी। इस बार ‘दिल्ली क्राइम’ में हुमा की भी एंट्री हो गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद ‘प्यार’ को लेकर क्या है Malaika Arora का ख्याल? रिवील हुई दिल की बात

हुमा कुरैशी की विलेन बन हुई ‘दिल्ली क्राइम’ में एंट्री 

हुमा कुरैशी इस शो में विलेन बनीं नजर आएंगी। सीजन 3 में एक बेहद सीरियस क्राइम को दर्शाया जाएगा और ये भी बताया जाएगा कि औरतें बेचने के लिए नहीं होतीं। कहानी में कई ट्विस्ट आएंगे और ये सब इस वीडियो को देखकर ही आप समझ जाएंगे। अब अनाउंसमेंट वीडियो ने जब फैंस को इतना बेकरार कर दिया है, तो सोचिए ट्रेलर आएगा तो क्या होगा? हालांकि, अभी तक तक इसकी रिलीज डेट रिवील नहीं हुई है। पर ये दावा जरूर किया गया है कि टीम अपने अब तक के सबसे मुश्किल केस के साथ वापस आ गई है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 03, 2025 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें