Deepika Padukone Spirit Kalki Controversy: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस 2 बड़ी फिल्में ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 AD’ से बाहर हो गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग रखी थी जिसकी वजह से दीपिका को मेकर्स ने फिल्मों से बाहर कर दिया. वहीं अब दीपिका ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि कई मेल एक्टर्स हैं जो सालों से 8 घंटे की शिफ्ट करते आ रहे हैं लेकिन उनकी इस मांग पर कभी कोई विवाद नहीं हुआ.
दीपिका ने आगे कहा कि अगर एक महिला होने के नाते 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड करना एक दबाव जैसा लग रहा है तो ऐसा ही हो, लेकिन बॉलीवुड में ये डिमांड सालों से चल रही है. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती और इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहती, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ये सालों से होता आ रहा है. बता दें दीपिका फिलहाल शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रही हैं. इसके साथ ही वो अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा फिल्म AA22xA6 में भी नजर आएंगी.