---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं कोई नन नहीं हूं और न कुंवारी हूं’, अपनी बैचलर लाइफ पर खुलकर बोलीं कोरियोग्राफर गीता, बताया अपना रिलेशनशिप स्टेट्स

Geeta Kapur Relationship Status: मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर इस समय अपनी बैचलर लाइफ पर की गई एक टिप्पडी की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसमें उन्होंने अपनी फिजकल डिजाइर और कुंवारेपन को लेकर खुलकर बात की. आइए जानते हैं.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 16, 2026 11:23
Geeta Kapur on marriage
गीता कपूर रिलेशनशिप स्टेटस
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Geeta Kapur Bachelor Life: डांस इंडिया डांस जैसे मशहूर शो की जज रहीं गीता कपूर को कौन नहीं जानता? कई लोग उन्हें प्यार से ‘गीता मां’ के नाम से भी पुकारते हैं. हाल ही में वे अपनी बैचलर लाइफ को लेकर की गई एक टिप्पणी के लिए सुर्खियों में आ गई.

यह भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं, घर के कामकाज में भी एक्सपर्ट हैं सुनील ग्रोवर, चूल्हे पर रोटी सेंकते नजर आए कॉमेडियन

---विज्ञापन---

गीता ने अपने कुवांरेपन को लेकर कही बात

गीता कपूर का कहना है कि उन्हें मां बोलने से ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि निजी इच्छाएं खत्म हो चुकी हैं. उनका मानना है कि वे भी सामान्य महिलाओं की तरह ही एक महिला हैं, जिनकी निजी इच्छाएं हैं और वे अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना पसंद करती हैं. गीता ने कहा- ‘मैं कोई नन नहीं हूं, मैं कुंवारी नहीं हूं. मैं अपने मोमेंट्स तलाश लेती हूं, मैं लोगों से मिलती हूं, डेट करती हूं, किसी के साथ इंटीमेट भी होती हूं.’

यह भी पढ़ें: कभी कपड़े उधार मांगकर ऑडिशन देती थीं ‘मिर्जापुर’ की भाभी, फिर एक सीरीज से चमकी किस्मत और बन गईं OTT क्वीन

---विज्ञापन---

शादी ना करने का कारण

गीता ने काफी पहले ही कह दिया था कि वे शादी करना नहीं चाहती हैं. वे शादी को पुरानी संस्था की तरह मानती हैं, जो कि समय के साथ धीरे धीरे खत्म हो रही है. वह कहती हैं कि अगर अगर शादी करेंगी तो पार्टनर को छोड़कर दिखाएं, लेकिन फिलहाल कोई प्लान नहीं है. गीता ने अफवाहों पर भी सफाई दी कि उनकी सीक्रेट शादी नहीं हुई है. वह कहती हैं कि लोग उन्हें बॉयफ्रेंड के साथ जोड़ते हैं, लेकिन यह सब झूठ है.

लिव-इन पर विचार कर सकती हैं

गीता कपूर शादी से बेहतर लिव-इन पार्टनरशिप को मानती हैं. उनका कहना है कि वे एक बार लिव-इन का विचार कर सकती हैं, जिसमें शादी के बंधन में बंधने का कोई दवाब ना हो.

यह भी पढ़ें: ‘तू मेरी मैं तेरा…’ फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन ने दिखाया बड़ा दिल; फीस में की भारी कटौती

बच्चे अपनाने की इच्छा

गीता शादी नहीं चाहतीं लेकिन बच्चे जरूर चाहती हैं. गीता ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते समय अपनी इस चाहत को सामने रखा था. उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में कोई साथ होना चाहिए. वह बच्चे गोद ले सकती हैं या सरोगेसी का सहारा ले सकती हैं. गीता को लगता है कि बच्चे उनकी लाइफ को पूरा करेंगे. वह कहती हैं कि मां बनना उनका सपना है, भले शादी न हो. उनकी बातें सुनकर फैंस हैरान हैं, लेकिन गीता अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हैं.

यह भी पढ़ें: Jana Nayagan को इस दिन रिलीज करने की फिराक में मेकर्स, कोर्ट के फैसले पर टिकी सबकी निगाहें

First published on: Jan 16, 2026 11:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.