---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मलाइका अरोड़ा के खिलाफ क्यों जारी हुआ जमानती वारंट? 29 अप्रैल को सुनवाई तय

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 8, 2025 12:31
court re issue warrant against malaika arora in saif ali khan hotel brawl case
Malaika Arora File Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। मामला साल 2012 से घटित हुई एक घटना से जुड़ा हुआ है जिसका कनेक्शन एक्टर सैफ अली खान से है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई की एक अदालत ने एक्टर सैफ अली खान से जुड़े साल 2012 के होटल विवाद मामले में फिर से मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि उस वक्त चले मुकदमे में मलाइका गवाह के तौर पर अदालत में पेश नहीं हुईं थी।

क्या था पूरा मामला?

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला साल 22 फरवरी, 2012 का है, जब बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में खाना खाने पहुंचे थे। कथित तौर पर एक एनआरआई व्यवसायी ने सैफ और उनके दोस्तों के तेज बात करने पर आपत्ति जताई थी। पुलिस के अनुसार, उस वक्त सैफ अली खान ने कथित तौर पर एनआरआई व्यवसायी को धमकाया था। इसके बाद उसकी नाक पर मुक्का मारा था जिससे उसकी नाक टूट गई थी।

---विज्ञापन---

उस वक्त एनआरआई व्यवसायी ने सैफ अली खान और उनके दोस्तों पर ये आरोप भी लगाया था कि उसके ससुर रमन पटेल के साथ भी मारपीट की गई है। बता दें कि सैफ अली खान के साथ उस वक्त करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और अन्य दोस्त थे। उस घटना के दौरान मलाइका को भी अहम गवाह माना गया।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस’ का हिस्सा क्यों नहीं बन रहे करण पटेल? बताया पर्दे पर निभाना चाहते हैं ऐसा किरदार

सैफ ने अपने बयान में क्या था कहा?

बता दें कि एनआरआई व्यवसायी की शिकायत के बाद सैफ अली खान और अन्य दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस ने बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया था। वहीं सैफ अली खान की तरफ से दावा किया गया था कि एनआरआई व्यवसायी ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र कमेंट किए थे और भड़काऊ बयान दिए थे, जिसके चलते हंगामा हुआ था।

मलाइका के खिलाफ पहले जारी हुआ वारंट

इस मामले में मलाइका अरोड़ा के खिलाफ सबसे पहले 15 फरवरी को जमानती वारंट जारी किया गया था। उस वक्त एक्ट्रेस कोर्ट में दाखिल नहीं हुई थीं जिसके बाद कोर्ट ने अब फिर से मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 08, 2025 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें