Cinema Lover Day: सिनेमा लवर्स के लिए हर हफ्ते सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज की जाती हैं। नए साल के मौके पर ‘गेम चेंजर’ और ‘डाकू महाराज’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं। वहीं कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और राशा थडानी, अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ रिलीज होने के लिए तैयार है। कई बार फिल्मों के टिकट महंगे होने की वजह से लोग सिनेमाघर जाने में कतराते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हम आपके लिए सिर्फ 99 रुपये में अपनी पसंदीदा फिल्म देखने का मौका लेकर आए हैं। कैसे आइए जानते हैं…
सिनेमा लवर डे पर मौका
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी, 2025 को इंडिया में सिनेमा लवर डे मनाया जाएगा। इस खास दिन पर सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म सिर्फ और सिर्फ 99 रुपये में देखी जा सकेगी। इस मौके का फायदा देशभर के ज्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में उठाया जा सकेगा। इस ऑफर से थिएटर में दर्शकों की भीड़ बढ़ने और राजस्व में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Stree 2 के ‘सरकटे का आतंक’ भुला देगी साउथ की ये फिल्म, OTT पर मिली है जबरदस्त रेटिंग
नई रिलीज फिल्मों का उठा सकेंगे लुत्फ
शुक्रवार, 17 जनवरी दर्शकों के लिए काफी खास हो सकता है क्योंकि इस दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पिछले लंबे वक्त से विवादों में फंसी कंगना की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस भी काफी बेताब हैं।
ऐसे में आप सिर्फ 99 रुपये में इस फिल्म को देख सकते हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भी इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इन फिल्मों को भी देखने का मौका
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ के साथ ही आप 17 जनवरी को आप अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ भी देख सकते हैं। ये फिल्म पिछले साल 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी। ‘फतेह’, ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें आप देख सकेंगे। इसके अलावा री-रिलीज होने वाली फिल्में ‘कहो ना प्यार है’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘सत्या’ देखने का मौका भी आपके पास है।