Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ की ताबड़तोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से हर दिन मेकर्स की झोली में करोड़ों रुपये डाल रही है। इसे टक्कर देने के लिए अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन उसे भी विक्की कौशल की फिल्म ने धूल चटा दी। रिलीज के 13वें दिन ‘छावा’ ने शाहरुख खान, अल्लू अर्जुन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए देखें अब तक की कमाई…
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसने पहले हफ्ते में 225.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते के 8वें दिन फिल्म की कमाई 23.5 करोड़, 9वें दिन 44 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 18 करोड़, 12वें दिन 18.5 करोड़ और 13वें दिन 21.75 करोड़ रुपये कमाई रही। इसी के साथ ‘छावा’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 385 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
400 करोड़ के पार पहुंचने के करीब
उम्मीद की जा रही है कि 14वें दिन आज ‘छावा’ 400 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगी। जिस तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, कयास लगाए जा रहे हैं कि वो दिन दूर नहीं जब ‘छावा’ 500 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बनाएगी। इसी के साथ विक्की कौशल के करियर की अभी तक की सबसे कमाऊ फिल्म साबित होगी। जाहिर है कि रश्मिका मंदाना पहले भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का स्वाद चख चुकी हैं लेकिन विक्की कौशल की पहली फिल्म होगी जो उन्हें 500 करोड़ के क्लब का स्वाद चखा सकती है।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को ‘किलर’ बनते देखना चाहता है ये मशहूर फिल्ममेकर, बोला- ‘स्क्रिप्ट तैयार है’
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
यही नहीं विक्की कौशल की ‘छावा’ ने रिलीज के 13वें दिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ और शाहरुख खान की ‘जवान’ को भी मात दी है। ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी वर्जन में 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 18.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘जवान’ की कमाई 14.4 करोड़ रुपये रही थी।