---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chahat Pandey की मां ने कैमरे पर दिखाया सबूत, उधर बेटी के बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा?

Chahat Pandey Boyfriend Name Revealed: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम भी सोशल मीडिया पर अब सामने आ रहा है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 6, 2025 14:22
Chahat Pandey Boyfriend Name Revealed
Chahat Pandey Boyfriend Name Revealed

Chahat Pandey Boyfriend Name Revealed: बिग बॉस 18 में इन दिनों चाहत पांडे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों घर के अंदर गईं चाहत पांडे की मां ने दावा किया था उनका आजतक कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा है, जैसा कि अविनाश मिश्रा ने दावा किया था। उनके दावे को चाहत की मां ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था। अब चाहत पांडे की मां ने इंटरव्यू में चाहत की कुछ तस्वीरें दिखाईं जिनमें वो सेम ड्रेस में ही नजर आ रही हैं। उधर चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड का नाम भी सामने आ रहा है। कुल मिलाकर ये मामला बेहद ही पेचीदा हो गया है।

चाहत पांडे ने बॉयफ्रेंड होने की बात झुठलाई

हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान खान ने एक तस्वीर सभी को दिखाई थी, जिसमें चाहत पांडे के पीछे एक केक नजर आ रहा था और उसी के साथ एक नोट लिखा था- 5 साल हो गए। हेपी एनिवर्सरी लव। चाहत की इसी तस्वीर को देखने के बाद हर कोई यही जानना चाहता था कि वो सभी से झूठ क्यों बोल रही हैं। हालांकि उन्होंने तभी भी बॉयफ्रेंड होने की बात से किनारा किया।

---विज्ञापन---

चाहत पांडे की मां की चुनौती 

चाहत पांडे ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कैमरे पर उन तस्वीरों को दिखाया है जिनमें चाहत सेट पर मौजूद हैं और उन्होंने वही कपड़े पहने हैं जो सलमान ने तस्वीर दिखाई थी। चाहत पांडे की मां ने साथ में ये भी कहा कि वो मेकर्स को चुनौती देती हैं कि अगर उन्होंने कोई लड़का ढूंढ लिया जो खुद को चाहत का बॉयफ्रेंड कहे तो वो 21 लाख रुपये दे देंगी।

मानस शाह बताए जा रहे बॉयफ्रेंड

चाहत पांडे की मां के दावे के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर ये खबरें फैल गईं कि चाहत के बॉयफ्रेंड गुजराती एक्टर मानस शाह हैं जिन्हें स्टार प्लस के सीरियर ‘ये हैं चाहतें’ में भी देखा गया था। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है वो फिलहाल पता नहीं चल सका है। मानस की तरफ से इन खबरों पर अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है। हालांकि अटकलों की मानें तो पिछले 5 साल से वही चाहत को डेट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MANAS R SHAH (@manasshah111)

यह भी पढ़ें: Sky Force Trailer ने उड़ाए होश, 5 प्वाइंट्स से जानिए फिल्म में क्या-क्या होगा खास?

First published on: Jan 06, 2025 02:22 PM

संबंधित खबरें