---विज्ञापन---

सलवार-कमीज में दिख रही कौन हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस? जिसके ग्लैमर के कायल हैं फैंस

Guess Bollywood Actress: सलवार-कमीज पहने इस इस तस्वीर में बॉलीवुड की एक हॉट एक्ट्रेस खड़ी है। जिसे पहचान पाना फैंस के लिए आसान नहीं होग।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 19, 2024 19:44
Share :
Guess Bollywood Actress
Guess Bollywood Actress

Guess Bollywood Actress: कई बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें आपने देखी होंगी। लेकिन आज हमारे हाथ एक ऐसी तस्वीर लगी है जो अब तक किसी ने नहीं देखी होगी। इस तस्वीर में 3 खूबसूरत लड़कियां दिखाई दे रही हैं जो स्कूल यूनिफार्म में खड़ी हैं। इनमें से एक तो बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी है, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हम दावे के साथ कह सकते हैं 4 बार देखने के बाद भी आप इस एक्ट्रेस को उसके बचपन की तस्वीर से पहचान नहीं पाएंगे।

कौन हैं तस्वीर में नजर आ रही एक्ट्रेस?

तो चलिए आपके लिए हम आपको कुछ हिंट्स देते हैं। ये एक्ट्रेस ‘नो एंट्री’ (No Entry), ‘अपना सपना मनी मनी’ (Apna Sapna Money Money) और ‘हे बेबी’ (Heyy Babyy) जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। अब भी आप नहीं समझे तो बता दें, इस तस्वीर में दिखाई दे रही एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) हैं। आज पूरी दुनिया सेलिना की बोल्डनेस और खूबसूरती की कायल है। लेकिन एक वक्त था जब वो स्कूल में सलवार-कमीज पहनकर जाया करती थीं।

---विज्ञापन---

13 अलग-अलग स्कूलों में की पढ़ाई

आपको बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी ये तस्वीर खुद एक बार सोशल मीडिया पर शेयर की थी। स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने ये थ्रोबैक पोस्ट शेयर कर अपनी कहानी सुनाई थी और कुछ मजेदार किस्से भी बताए थे। सेलिना ने कहा था कि उनके दिवंगत पिता के भारतीय सेना में प्रोफेशन के कारण उन्हें 13 अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने का मौका मिला था। जिनमें केन्द्रीय विद्यालय और आर्मी पब्लिक स्कूल उनकी सबसे पॉपुलर चॉइस थी। कुमाऊं की पहाड़ियों में कभी-कभी उनके पास स्कूल तो होता था, लेकिन टीचर्स नहीं होते थे। कभी टीचर्स होते थे, लेकिन क्लास टूटी हुई होती थी।

यह भी पढ़ें: Kriti Sanon ने रिलेशनशिप पर लगाई मुहर? रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तस्वीर शेयर कर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

सिंपल स्टूडेंट लाइफ जीने के बाद बनीं बॉलीवुड हीरोइन

सेलिना जेटली ने ये भी कहा था कि 90 के दशक के अंत में ऊंचे हिमालय पर्वतों के पीछे स्थित केन्द्रीय विद्यालय में वो बेहद सिंपल स्टूडेंट की जिंदगी जीती थीं, सलवार कमीज पहनती थीं, क्लास में सोने वाले तेंदुओं के बारे में बात करती थीं और मन और आंखों में बड़े सपने होते थे, हालांकि कुछ स्कूलों में कई सब्जेक्ट्स के टीचर्स नहीं थे। कभी-कभी वो पेड़ों के नीचे भी पढ़ती थीं, टिफिन शेयर करती थीं, घर लौटते समय जामुन और सेब खाती थीं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 19, 2024 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.