Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार रहा। शो में जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार पहले से सेलिब्रिटी को कुकिंग चैलेंज देकर उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे थे। बीते एपिसोड में शेफ कुणाल कपूर बतौर गेस्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी 11 सेलिब्रिटीज को कुकिंग का नया टास्क दिया। चैलेंज था कि सभी सेलिब्रिटी को विंटर इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल करते हुए अपनी रेसिपी को तैयार करना था। इस चैलेंज में 2 सितारों की डिश जज को सबसे ज्यादा पसंद आई और उन्हें एडवांटेज के तौर पर सुपर पावर मिली। आइए जानते हैं उनके बारे में…
सिर्फ 7 सितारों को मिला मौका
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में 11 सितारे हैं जो अपनी रेसिपी से जज को इम्प्रेस करने का एक मौका भी छोड़ना नहीं चाहते हैं। हालांकि बीते एपिसोड में सिर्फ 7 सितारों को मौका मिला कि वह अपनी रेसिपी को चाराें जज के सामने सर्व कर सकें। दरअसल, शेफ कुणाल कपूर ने एक ट्विस्ट के बारे में सभी सेलिब्रिटी को बारे में बताया जिसमें उनसे कहा गया कि जज सिर्फ 6 सेलिब्रिटी कुक्स की रेसिपी को चखेंगे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फैसल शेख, दीपिका कक्कड़, चंदन प्रभाकर, अभिजीत सावंत, तेजस्वी प्रकाश, कबिता सिंह और गौरव खन्ना को मौका मिला कि वह अपनी विंटर रेसिपी को चारों जज के सामने पेश कर सकें। वहीं निक्की तंबोली, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया और अर्चना गौतम की रेसिपी को जज ने रिजेक्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में 4 कंटेस्टेंट्स के साथ ‘खेला’, एक ट्विस्ट ने छीन लिया बड़ा मौका
टॉप 2 में पहुंचे ये सितारे
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में 7 सेलिब्रिटीज की डिश जज ने चखी लेकिन जिन दो की डिश उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई वह तेजस्वी प्रकाश और कबिता सिंह थीं। बता दें कि कबिता सिंह ने ‘सीताफल रबड़ी’ बनाई थी जो जज को बहुत पसंद आई। वहीं तेजस्वी प्रकाश ने ज्वार का इस्तेमाल करते हुए एक दिलचस्प डिश ‘हरभरा हम्मस’ बनाई थी जिसे चारों जज ने खूब पसंद किया। रणवीर बरार ने कहा कि तेजस्वी प्रकाश की ये सिग्नेचर डिश है, जिसे बनाने के लिए लोग उतावले हो जाएंगे।
इस तरह कुणाल कपूर की मौजूदगी वाले एपिसोड में कबिता सिंह और तेजस्वी प्रकाश ने टॉप 2 में अपनी जगह बनाई। उनकी डिश बाकी 5 सेलिब्रिटीज पर भारी पड़ी। इसी के साथ दोनों को एडवांटेज के तौर पर सुपर पावर मिली। अब ये पावर क्या होने वाली है, इसका खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा।