हर साल की तरह इस बार भी कान्स 2025 में भारतीय फिल्मों और कलाकारों की मजूदगी देखने को मिलेगी। ये इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फिल्म प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। कान्स 2025 का आगाज मंगलवार से हो रहा है, चलिए जानते हैं कि इस बार कौन-कौन सी भारतीय फिल्में दुनिया के इस बड़े मंच पर दिखने वाली हैं।
Aranyer Din Ratri
सत्यजीत रे की 1970 में बनी फिल्म Aranyer Din Ratri जिसमें शर्मिला टैगोर और सौमित्र चटर्जी जैसे कलाकार थे, इस बार कान्स में दिखाई जाएगी। हाल ही में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने बताया कि इस फिल्म का 4K वर्जन तैयार किया गया है जिसे अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। यह फिल्म द फिल्म फाउंडेशन, एल’इमेजिन रित्रोवाटा, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, जानस फिल्म्स और द क्राइटेरियन कलेक्शन के सहयोग से रिस्टोर की गई है। इस स्क्रीनिंग में शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल भी शामिल होंगी।
Tanvi The Great
अनुपम खेर ने लंबे समय बाद निर्देशन में वापसी की है Tanvi The Great के साथ, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म 17 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। अनुपम खेर पहले ही कान्स पहुँच चुके हैं और अपनी फिल्म दिखाने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इस फिल्म में खाकी: द बिहार चैप्टर से मशहूर हुए एक्टर करन टैकर भी हैं। साथ ही बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और अरविंद स्वामी भी अहम किरदारों में हैं। गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर इयान ग्लेन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
Homebound
नीरज घायवान की फिल्म Homebound जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं, कान्स के 78वें एडिशन में दिखाई जाएगी। यह फिल्म Un Certain Regard सेक्शन में चुनी गई है, जो दुनिया भर की अलग-अलग और कलात्मक फिल्मों को दिखाने के लिए जाना जाता है। जान्हवी और ईशान की यह पहली कान्स फिल्म होगी। दोनों ने साथ में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Charak
Charak फिल्म का निर्देशन शीलादित्य मौलिक ने किया है। यह फिल्म इस बार कान्स में दिखाई जाएगी। इसकी कहानी बंगाल के पारंपरिक चरक पूजा पर आधारित है और यह अंधविश्वास के मुद्दे को उठाती है।
A Doll Made Up Of Clay
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट यानी SRFTI के तहत बनी फिल्म A Doll Made Up Of Clay भी कान्स 2025 में दिखेगी। इस फिल्म को इथियोपियाई छात्रा कोकोब गेबरहेवेरिया टेसफे ने लिखा और डायरेक्ट किया है। 23 मिनट की यह फिल्म ला सिनेफ सेक्शन में चुनी गई है, जो दुनियाभर के फिल्म स्कूल के छात्रों की फिल्में दिखाता है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल क्या है?
कान्स दुनिया के सबसे बड़े और सम्मानित फिल्म फेस्टिवलों में से एक है, जहां सेलिब्रिटी, फिल्म इंडस्ट्री के लोग, छात्र और फिल्म प्रेमी एक साथ इकट्ठा होते हैं और सिनेमा का जश्न मनाते हैं।
कई सालों तक यह फेस्टिवल ग्लैमर, सम्मान और बेहतरीन सिनेमा का प्रतीक रहा है। यहां से कई ऑस्कर विनिंग फिल्मों की शुरुआत हुई है। हालांकि पिछले कुछ सालों में कुछ फिल्में वेनिस, टोरंटो और टेल्यूराइड जैसे फेस्टिवलों की तरफ शिफ्ट होने लगी थीं, जिससे कान्स की असर थोड़ा कम हुआ था, लेकिन अब पिछले तीन सालों में इसने फिर वापसी की है। Triangle of Sadness और Anatomy of a Fall जैसी पाल्मे डी’ओर जीतने वाली फिल्में ऑस्कर की रेस में रही हैं।
अब देखना है कि 13 से 24 मई तक चलने वाला यह फेस्टिवल इस बार क्या खास लेकर आता है, जहां कहानियों की दुनिया फ्रेंच रिवेरा की खूबसूरती के साथ जुड़ जाती है।