---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Cannes Film Festival 2025: रेड कार्पेट पर दिखेगा बॉलीवुड ग्लैमर,जानिए किन हस्तियों के शामिल होने की है उम्मीद

कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वां एडिशन 13 मई से शुरू होगा और 24 मई तक चलेगा। चलिए जानते हैं कि इस बार कान्स में कौन-कौन से बॉलीवुड सितारे नजर आ सकते हैं।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: May 12, 2025 22:16

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इस हफ्ते से शुरू हो रहा है। यह दुनिया के सबसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है। इस बार मुख्य प्रतियोगिता में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी, लेकिन नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड को “अन सर्टेन रिगार्ड” नाम की खास कैटेगरी में दिखाया जाएगा। इस इवेंट में कई भारतीय सेलेब्रिटीज के शामिल होने की उम्मीद है।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट इस साल पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी। उन्होंने हाल ही में मुंबई में मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की। आलिया मशहूर ब्रांड गुच्ची की पहली भारतीय ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने पिछले साल मेट गाला में एक खूबसूरत सब्यसाची साड़ी पहनकर डेब्यू किया था।

---विज्ञापन---

ऐश्वर्या राय

भारत में कान्स फेस्टिवल का नाम लेते ही सबसे पहले ऐश्वर्या राय का जिक्र होता है। पिछले 20 सालों से वह लगातार इस इवेंट में जाती रही हैं। लॉरियल की एम्बेसडर के तौर पर वह हर साल रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से सबको इंप्रेस करती हैं। इस साल भी फैन्स को उनकी झलक का इंतजार रहेगा।

जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर

नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। दोनों इस फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए कान्स फेस्टिवल में मौजूद रहेंगे। यह फिल्म “अन सर्टेन रिगार्ड” कैटेगरी में दिखाई जाएगी।

---विज्ञापन---

करण जौहर

नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने भी समर्थन किया है। करण भी इस फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं। फिल्म के चयन पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारी फिल्म इंडस्ट्री की जीत नहीं है, बल्कि नए फिल्ममेकर्स के लिए एक मोटिवेशन है कि वे अपने देश की कहानियाँ दुनिया तक पहुँचाएं।

शर्मिला टैगोर

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी इस बार कान्स जाएंगी। वह 1970 की सत्यजीत रे की फिल्म अरण्येर दिन रात्रि के रिस्टोर्ड वर्जन के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए वहां होंगी। यह फिल्म इस बार “कान्स क्लासिक्स” कैटेगरी में दिखाई जाएगी। वह 2009 में फेस्टिवल की मेन जूरी में भी रह चुकी हैं।

पायल कपाड़िया

डायरेक्टर और राइटर पायल कपाड़िया इस बार फेस्टिवल की मेन प्रतियोगिता की जूरी में शामिल हैं। इस टीम में उनके साथ हैं हॉलीवुड स्टार हैली बेरी और कई अंतरराष्ट्रीय फिल्ममेकर्स। इस जूरी की अध्यक्षता फेमस अभिनेता जूलियट बिनोचे करेंगे। पायल की फिल्म ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट पिछले साल कान्स में दिखाई गई थी और उसने ग्रैंड प्री नाम का बड़ा अवॉर्ड जीता था।

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने क्यों की Gen Z की आलोचना? बोलीं- युद्ध हमें नहीं मारेगा, ये पीढ़ी जरूर मारेगी

 

 

 

 

First published on: May 12, 2025 10:16 PM

संबंधित खबरें