Ranvir Shorey Reaction On Justin Trudeau: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर के मर्डर को लेकर भारत पर निशाना साधा है। ट्रूडो ने दावा किया है कि इस हत्या के पीछे भारतीय एजेंट थे। भारत और कनाडा के बीच इस कूटनीतिक तनातनी से माहौल गर्माया हुआ है। इसको लेकर जस्टिन ट्रूडो को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने भी खुलकर अपनी बात रखी है।
ट्रूडो का गैर जिम्मेदाराना बयान
दरअसल कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बार से काफी हंगापा बरप रहा है। इसी मामले को ध्यान में रखते हुए कनाडा के पीएम ने भारत के खिलाफ बनायबाजी की है। अब इस मामले को लेकर दोनों देशों में जमकर बहस छिड़ी हुई है। इसी मसले पर रणवीर शौरी ने एक्स (ट्वविटर) पर लिखा, ‘कनाडा में मौजूद पंजाबी हिंदू समुदाय के लिए मैं इस वक्त काफी ज्यादा चिंता में हूं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक गैर जिम्मेदाराना बयान देकर उनकी जान को खतरे में डाल दिया है।’
At this moment, I worry for the Punjabi Hindu community in #Canada. PM @JustinTrudeau has put their lives at grave risk by his irresponsible statements.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) September 19, 2023
खालिस्तानियों को पनाह देने वालों पर साधा निशाना
रणवीर शौरी यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने अपने अगले ट्वीट में उन लोगों पर निशाना साधा है जो अपने मुल्क में खालिस्तानियों को पनाह देते हैं। उन्होंने लिखा, जो देश खालिस्तानियों को अपने यहां शरण देते हैं, उनको इस बात का एहसास होगा कि जैसे पंजाबी समुदाय के लोगों को हुआ कि ये शरणार्थी न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उनके चेहरे के पीछे केवल एक खून के प्यासे कट्टर चरमपंथी का मुखौटा है, जो कि सिर्फ भारतीयों के लिए नफरत से भरा हुआ है।
All countries harbouring Khalistanis will eventually realise, as all Punjabis did, that behind their masks of “justice seeking refugees”, they are just regular blood thirsty radical extremists, filled with a self-loathing hate for all things Indian. #Canada
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) September 19, 2023