Mahavatar Narsimha and Saiyaara Box Office Report: अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। ऑडियंस मूवी को देखकर सोशल मीडिया पर इसके पॉजिटिव रिव्यू दे रही है। इस मूवी ने 19 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई कर बड़ी-बड़ी मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस साल की सुपरहिट मूवी में से एक अहान पांडे की ‘सैयारा’ 26वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है। चलिए जानते हैं क्या ‘महावतार नरसिम्हा’ अहान और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ पाई है या नहीं?
यह भी पढ़ें: Narsimha ने तीसरे संडे भी बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, SOS 2 और Dhadak 2 का कैसा हाल?
‘महावतार नरसिम्हा’ की अब तक की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘महावतार नरसिम्हा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं। वहीं 19वें दिन मूवी ने 6 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया है। इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 17.49% रही। वहीं सुबह के शो 13.04%, दोपहर के शो 16.81%, शाम के शो 18.04% और रात के शो 22.07% रहे। इस मूवी ने अब तक 180.90 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘सैयारा’ ने अब तक कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ 26वें दिन भी कमाई कर रही है। इस मूवी ने 26वें दिन 1.50 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑयूपेंसी 18.37% रही। इसके सुबह के शो 11.54%, दोपहर के शो 19.07%, शाम के शो 20.22% और रात के शो 22.65% रहे। मूवी ने इन 26 दिनों में 321.35 करोड़ की कमाई कर ली है।

कौन आगे कौन पीछे?
वहीं अहान पांडे की मूवी और ‘महावतार नरसिम्हा’ में देखा जाए कि किसने ज्यादा कमाई की है, तो आंकड़ों के हिसाब से ‘सैयारा’ अभी ‘महावतार’ से आगे है। दरअसल महावतार ‘नरसिम्हा’ को अभी 19 दिन हुए हैं और इस मूवी ने 180.90 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं ‘सैयारा’ की बात करें तो अहान पांडे की इस डेब्यू मूवी ने 19 दिनों में 304.6 करोड़ की कमाई कर ली थी। वहीं बता दें ‘सैयारा’ का क्रेज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखने को मिला था। इस मूवी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।
यह भी पढ़ें: Saiyaara कब होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज? डेट को लेकर हुआ खुलासा