---विज्ञापन---

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर Fukrey 3 का राज बरकरार, Mission Raniganj का हो रहा बुरा हाल

Box Office Report: ‘मिशन रानीगंज’, ‘फुकरे 3’ और ‘जवान’ इस बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के बीच कमाई की जंग जारी है। ऐसे में कौन आगे हैं और कौन पीछे चलिए जानते हैं क्या हैं तीनों के हाल?

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 18, 2023 07:51
Share :
Box Office Report
Box Office Report

Box Office Report: पीछले कई दिनों बॉक्स ऑफिस हरा-भरा हो रहा है। जहां एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हुईं और कुछ फिल्मों के बीच टकराव भी देखने को मिल रहा है, जिसमें दो हफ्ते पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj), तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) शामिल है। इन तीनों फिल्मों में हर दिन कमाई को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है।

सबसे पहले अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj Box Office Collection Day 12) की कमाई के बारे में बात करते हैं। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। जहां फिल्म ने महज 65 लाख की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 28.95 करोड़ की हो चुकी है। हालांकि, फिल्म के बजट के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन कुछ भी नहीं है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 18.25 करोड़ की कमाई की थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix की 5 Web Series में Bold, Nude Scene के साथ भरी पड़ी हैं गालियां, न उठाएं पेरेंट्स के साथ देखने का रिस्क

Fukrey 3 के 20वें दिन की कमाई रही ऐसी

वरुण शर्मा (Varun Sharma), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3 Box Office Collection Day 20) को भी बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन हो चुके हैं। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, फिल्म की कमाई में कई दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में फिल्म ने अपनी रिलीज के 20वें दिन 70 लाख की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 92.28 करोड़ की। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म कुछ दिनों में 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर सकती है।

---विज्ञापन---

41वें दिन Jawan की कमाई करेगी हैरान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan Box Office Collection Day 41) को भी बॉक्स ऑफिस पर पांच हफ्ते यानी41 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई में काफी तेजी गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद फिल्म ने 41वें दिन ने महज 75 लाख की ही कमाई की। हालांकि, फिल्म की टोटल कमाई 637.23 करोड़ हो चुकी है। साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी बड़ा बिजनेस करते हुए 1132.13 करोड़ की कमाई की। (Box Office Report)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 18, 2023 06:30 AM
संबंधित खबरें