Madharasi and Lokah Box Office Report: शिवकार्तिकेयन की लेटेस्ट मूवी ‘मधरासी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले ही दिन इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। ओपनिंग डे पर इस तमिल मूवी ने बॉलीवुड की ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं लोका की कमाई में 9वें दिन गिरावट देखने को मिली है। चलिए जानते हैं इसे तमिल मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: टाइगर की Baaghi 4 नहीं तोड़ पाई पहले पार्ट्स का रिकॉर्ड, ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ से कितनी पीछे?
‘मधरासी’ की पहले दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘मधरासी’ मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी 62.22% रही। वहीं सुबह के शो 46.22%, दोपहर के शो 62.04%, शाम के शो 63.21% और रात के शो 77.40% रहे। मूवी ने कमाई के मामले में ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को भी धूल चटा दी। ‘बागी 4’ ने 12 करोड़ और ‘द बंगाल फाइल्स’ ने 1.63 करोड़ की ही कमाई की।

‘लोका’ की कमाई में गिरावट
मलयालम मूवी ‘लोका’ ने 9वें दिन 7.75 करोड़ की कमाई की। इसकी ऑक्यूपेंसी 71.67% रही। सुबह के शो 39.08%, दोपहर के शो 72.34%, शाम के शो 91.35% और रात के शो 83.90% रही। मूवी ने अब तक 62.45 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘अमरन’ से पीछे ‘मधरासी’
शिवकार्तिकेयन की पिछली मूवी ‘अमरन’ अभी भी ‘मधरासी’ से कहीं आगे है। पिछले साल रिलीज हुई ‘अमरन’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.7 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से ‘मधरासी’ अभी भी ‘अमरन’ से 11.7 करोड़ पीछे है। हालांकि ‘मधरासी’ की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद बनी हुई है। वीकेंड पर इस मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
मधरासी मूवी की कास्ट
‘मधरासी’ मूवी की कास्ट की बात करें तो मूवी में शिवकार्तिकेयन के साथ-साथ रुक्मिणी वसंत, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, विक्रांथ और शबीर कल्लारक्कल मुख्य भूमिका में हैं। इस मूवी को एआर मुरुगादोस ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में एक्शन के साथ-साथ थ्रिल सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 या The Bengal Files… ओपनिंग डे पर किसने की ज्यादा कमाई? जानें पहले दिन का कलेक्शन