New Year Party Songs: न्यू ईयर आने वाला है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि सब लोग कुछ न कुछ पार्टी का प्लान कर रहे होंगे हो सकता है कई लोगों ने प्लानिंग कर भी ली होगी। अब हम पार्टी करें और उसमें मजेदार डांस न हो तो मजा ही नहीं आएगा और डांस होता है मजेदार गानों से। अगर आप कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आप पार्टी के लिए कैसे गानों पर डांस करेंगे तो हम आपके लिए पार्टी के गानों की एक लिस्ट लेकर आए हैं।
नशे सी चढ़ गई (बेफिक्रे)
बेफिक्रे का ‘नशे सी चढ़ गई’ एक ऐसा सॉन्ग है, जिसके बीट्स सुनते अपने आप ही पैर थिरकने लगते हैं। इस गाने पर आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेहतरीन डांस किया था आप पार्टी के लिए उनके स्टेप्स को भी कॉपी कर सकते हैं।
डीजे वाले बाबू
डीजे वाले बाबू एक एवरग्रीन सॉन्ग है और इसे बादशाह ने बनाया है। बादशाह का गाना है तो जाहिर सी बात है हिट ही होगा, बादशाह को इस गाने से ब्रेकथ्रो मिला था।
डांस बसंती (ऊंगली)
इस गाने में इमरान हाशमी और श्रद्धा कपूर ने अपनी एक्टिंग और डांस से लोगों का दिल जीता था। यह गाना पार्टी का माहौल खुशनुमा बनाने वाला है। ये गाने नए साल के जश्न के लिए सबसे बेहतरीन गानों में से एक होगा।
आज की पार्टी मेरी तरफ से (बजरंगी भाईजान)
मीका सिंह ने इस गाने को गाया है और इस गाने में करीना कपूर खान और सलमान खान हैं। इस गाने के लिरिक्स इसे एक शानदार ट्रैक बनाता है, यह एक ऐसा ट्रैक है जो पार्टी खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ दिमाग में चलता रहेगा।
चार बज गए (फालतू)
ये गाना उन गानों में से एक है, जो भले ही कितना भी पुराना हो जाए लेकिन इसकी वाइब्स हमेशा बनी रहेंगी। इस गाने को सुनते ही आपका मूड एक्साइमेंट से भर जाएगा। आपकी प्लेलिस्ट में अगर ये गाना नहीं है तो इसे अभी एड कर लीजिए, क्योंकि इस गाने के बिना आपकी पार्टी अधूरी है।