---विज्ञापन---

परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के बाद एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, 20 साल से थीं डिप्रेशन का शिकार

Hong Kong Actress Death: हांगकांग की मशहूर एक्ट्रेस बोनी लाई सुक यिन का निधन हो गया, पुलिस एक्ट्रेस के मौत का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 28, 2023 11:19
Share :

Hong Kong Actress Death: फिल्म इंडस्ट्री में मौत की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच अब एक और मौत की खबर सामने आई है। हांगकांग की मशहूर एक्ट्रेस बोनी लाई सुक यिन (Lai Suk Yin) का निधन हो गया है, उन्होंने अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के एक दिन बाद 26 दिसंबर को आत्महत्या की। द स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उनके निधन की पुष्टि कथित तौर पर पूर्व पति केनेथ लो ने की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लकड़ी का कोयला जलाने से बोनी लाई बेहोश हो गई और उसके धुंए से कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। उन्हें रटनजी अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खबरों के मुताबिक, पुलिस को उनके आवास पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मौत के कारण की पुष्टि की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘यंग एंड डेंजरस 3’ की एक्ट्रेस ने इससे पहले कथित तौर पर अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाया, जिसके बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। इस मामले को डॉक्टर्स ने आत्महत्या का मामला बताया। लाई सुक यिन ने मौत से एक दिन पहले परिवार के साथ क्रिसमस मनाने वाली फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उनके पति और बच्चे दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है मौत से दो हफ्ते पहले वो अपने पूर्व पति से मिलने भी पहुंची थीं और पिछले 20 साल से डिप्रेशन से जूझ रही थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-अभिनेता Sajid Khan ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर के कारण तोड़ा दम

इन शोज में नजर आ चुकी हैं लाई सुक-यिन

1995 में मिस एशिया पेजेंट में रनर अप बनकर उभरने के बाद, लाई सुक-यिन ने वैम्पायर एक्सपर्ट II, यंग एंड डेंजरस 3 और लीगल अफेयर्स में बेहतरीन रोल प्ले किया, उन्होंने 1998 में केनेथ लो के साथ शादी की और इससे उनके दो बेटे हुए। 2006 में किसी कारणवश दोनों अलग हो गए और 2007 में, लाई ने एंगस हुई ची-चिंग, जो एक कॉस्मेटिक सर्जन थे से शादी कर ली। लाई और एंगस हुई ची-चिंग के दो बेटे हैं।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 28, 2023 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें