Biggest Donor in Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Prathishtha) का समारोह आज अयोध्या में बहुत ही भव्य तरीके से किया गया। इसकी तैयारी काफी दिन से चल रही थी। काफी लोगों ने इस दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए अच्छा-खासा दान दिया है। इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर बिजनेसमैन के भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने राम मंदिर के ग्रोथ में बड़ा योगदान दिया। अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, रजनीकांत से लेकर बॉलीवुड और साउथ के भी सुपरस्टार ने इसमें फंड दिया है। सब ने अपनी-अपनी श्रद्धा के हिसाब से धनराशि दी है। ऐसे में आपको बताते हैं इन सेलेब्स में से किसने सबसे ज्यादा योगदान दिया है, ये बॉलीवुड के नहीं साउथ के सुपरस्टार हैं।
किसने दिया सबसे ज्यादा दान?
साउथ स्टार पवन कल्याण ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 30 लाख का दान दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन कल्याण ने ने यह राशि पिछले महीने के अंत में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दान की थी। पवन कल्याण साउथ के जाने-माने सुपरस्टार हैं, जिन्होंने ब्रो, कुशी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि मनोज जोशी, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार सहित कई अन्य सितारों ने कितना दान दिया है, इसको लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें-रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड सिंगर्स छाए
प्रणिता सुभाष ने दिए 1 लाख
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने एक लाख का दान दिया है। ये साउथ की जानी-मानी सुपरस्टार है जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने मंदिर के निर्माण में ईंट दान की है, साथ ही मशहूर एक्टर टीवी मुकेश खन्ना जिन्होंने महाभारत में भीष्मा का रोल प्ले किया है, उन्होंने 1 लाख से ज्यादा की धनराशि एमएलए को दान दी है।
अयोध्या में सेलेब्स ने गाए भजन
बता दें, समारोह में पहुंची कई बॉलीवुड सेलेब्स की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कंगना रनौत, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सोनू निगम से लेकर कई बॉलीवुड सितारों की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम भजन गाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और पूरी तरह से राम भक्ति में लीन नजर आएं ।