Best Inspirational Movies List: लाइफ में कई बार बहुत लो फील होता है. ऐसे समय में दिमाग को डिस्ट्रैक्ट करने का मन करता है. मगर फिल्मों की दुनिया में कुछ ऐसी शानदार फिल्में बन चुकी हैं, जिनके आगे मोटिवेश्नल स्पीच भी कुछ नहीं हैं. इन फिल्मों में मौजूद पात्रों की एक्टिंग और कहानी दोनों ही आपको जज़्बे से भर देंगे. इन फिल्मों को अपनी वॉचिंग लिस्ट में जरूर शामिल करें.
12वीं फेल (12th Fail)
मशहूर लेखक और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने 2023 में 12वीं फेल फिल्म बनाई. इसके अभिनेता विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, संजय बिश्नोई और हरीश खन्ना हैं, जिन्होंने इस फिल्म में जान भर दी. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. मनोज कुमार शर्मा की सच्ची कहानी यह फिल्म सिखाती है कि आपकी आर्थिक स्थिति या आपका पिछला रिकॉर्ड यह तय नहीं करता कि आप भविष्य में क्या बनेंगे. फिल्म का मूल मंत्र ‘Restart’ हमें याद दिलाता है कि हार तब तक नहीं होती जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ते.
यह भी पढ़ें: ‘मैं इसे मिमिक्री नहीं मानता…’, Sunil Grover की मिमिक्री पर आया Aamir Khan का रिएक्शन
मांझी: द माउंटेन मैन (Manjhi – The Mountain Man)
“जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं!” नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का यह दमदार डायलॉग रोंगटे खड़े कर देता है. यह फिल्म सच्ची घटना से ली गई है. दशरथ मांझी की यह बायोपिक बताती है कि अगर इंसान ज़िद पर अड़ जाए, तो वह अकेले दम पर पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना सकता है. इसके अलावा इसमें प्रेम का अद्भुत उदाहरण दिखाया गया है. यह फिल्म धैर्य (Patience)और अटूट संकल्प की एक अद्भुत मिसाल है.
भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)
मिल्खा सिंह की यह कहानी सिर्फ एक रेस जीतने के बारे में नहीं है, बल्कि अपने अतीत के डर और घावों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के बारे में है. इस फिल्म में हमें सिखाया गया है कि सफलता रातों-रात नहीं मिलती; इसके लिए पसीना बहाना पड़ता है और खुद को अनुशासन (Discipline) की भट्टी में तपाना पड़ता है. पुराने घावों को साइड में रखकर अपने जीवन के सभी चैलेंज को मेहनत के साथ ठीक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सनी देओल के परिवार से हेमा मालिनी की है अनबन? अब एक्ट्रेस ने बताया सच
ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)
मोटिवेशन का मतलब सिर्फ कड़ी मेहनत नहीं, बल्कि जीवन में स्पष्टता (Clarity) भी है. यह फिल्म हमें सिखाती है कि काम के बोझ और भविष्य की चिंता में आज को नहीं भूलना चाहिए. अपने डर का सामना करना और दिल की सुनना क्यों ज़रूरी है, यह फिल्म आपको बहुत ही खूबसूरत तरीके से समझाती है. इस फिल्म से आप अपने जीवन में क्लैरिटी ला सकते हैं.
द पर्स्यूट ऑफ हैप्पीनेस (The Pursuit of Happyness)
यह हॉलीवुड फिल्म हर उस व्यक्ति को देखनी चाहिए जो बुरे वक्त से गुज़र रहा है. एक पिता का अपने बेटे के लिए संघर्ष और बेघर होने के बावजूद हार न मानने का जज़्बा आपको भावुक कर देगा. यह फिल्म सिखाती है कि चाहे दुनिया आपसे कुछ भी कहे, अगर आपका कोई सपना है, तो उसकी रक्षा आपको खुद करनी होगी.
यह भी पढ़ें: 1 साल दो हिट्स, 2000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस, दीपिका पादुकोण का लकी चार्म हैं ये एक्टर










