Anil Kapoor: अनिल कपूर (Anil Kapoor Birthday) आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिस्टर इंडिया के नाम से पॉपुलर अनिल कपूर ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की हैं। अनिल कपूर की फिटनेस इस उम्र में भी बरकरार है, अगर यूं कहा जाए कि वो आज भी कई यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं तो ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा। भले ही आज अनिल कपूर एक बड़ा नाम हैं, लेकिन इतना लंबा सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था। एक्टर जब शुरुआत में मुंबई आए तो उनके पास रहने के लिए घर नहीं था, क्योंकि एक्टर के परिवार के पास पैसों की तंगी थी। इस वजह से वो लंबे समय तक राज कपूर के गैराज में रहे और फिर बाद में उन्होंने किराए का कमरा ले लिया था।
टैक्सी ड्राइवर से कर ली थी दोस्ती
अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर भले ही एक फिल्म निर्माता थे, लेकिन जब तक उनके पिता को इंडस्ट्री में एक बेहतर मुकाम नहीं मिला, तब तक इनका परिवार काफी तंगी में रहा। एक समय था जब उनके लिए टैक्सी में ट्रेवल करना भी बहुत बड़ी बात हुआ करती थी, एक्टर ने खुद इस बात का एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। उन्होंने बताया, एक समय था कि जब वो और उनका परिवार चेंबुर में रहते थे, तब उनके पास कार नहीं थी तो वो BEST बस से ही ट्रेवल करते थे, फिर जब हमारी हालात में थोड़ा सुधार हुआ तो हमने टैक्सी में सफर करना शुरू किया, उस समय उनके लिए टैक्सी में ट्रेवल करना भी आसान नहीं था। कुछ समय बाद रहते-रहते उनकी टैक्सी ड्राइवर से भी अच्छी बातचीत होने लगी थी और जब भी उन्हें या उनकी मां को 100 रुपए की जरूरत होती तो वो टैक्सी वाले से लेते थे।
ये भी पढ़ें-Ayesha Khan ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पिता ने मदद करने से कर दिया था मना
अनिल कपूर के पिता भले की फिल्म इंडस्ट्री के जाने -माने प्रोड्यूसर थे, लेकिन अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपने पिता से कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने बताया था जब उन्होंने अपने पिता के सामने एक्टर बनने की इच्छा रखी थी तब उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया था कि मैं इसमें तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता।