बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए इस साल होली बेहद ही स्पेशल होने वाली है। ये सेलेब्स इस साल अकेले या सिर्फ अपने पार्टनर के साथ नहीं बल्कि अपने बेबी के साथ भी होली का त्योहार मनाएंगे। 2025 में कई स्टार किड्स की पहली होली होगी। साल 2024 में कई मशहूर बॉलीवुड कपल्स ने अपने पहले बेबी का इस दुनिया में वेलकम किया है। इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं? चलिए वो नाम भी जान लेते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Deepika Padukone Ranveer Singh
बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी 2024 में ही पेरेंट्स बने हैं। DeepVeer की बेटी दुआ का जन्म 8 सितम्बर को हुआ था। ऐसे में दुआ की ये पहली होली होगी, जो रणवीर- दीपिका के लिए भी स्पेशल होने वाली है। अभी तक इन दोनों ने अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है। दिवाली पर कपल ने बेटी की झलक दिखाई थी, ऐसे में होली पर दुआ के दीदार होंगे या नहीं? ये भी देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।
Yami Gautam Aditya Dhar
एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर भी 10 मई को पेरेंट्स बने थे। इनके बेटे का नाम वेदविद है और उसकी भी इस साल पहली होली होगी। यामी बेटे के साथ किस तरह से होली का जश्न बनाती हैं ये तो फैंस भी देखना चाहते हैं। वैसे यामी का बेटा उनके लिए बेहद लकी साबित हुआ है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी काफी अच्छी चल रही है।
Varun Dhawan Natasha Dalal
वरुण धवन और नताशा दलाल की बेटी लारा 3 जून 2024 में पैदा हुई थी। वरुण अपनी बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं। वो खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं। ऐसे में वो लारा के साथ होली पर क्या प्लान करते हैं? वो तो उसी दिन पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: होली पर ओटीटी पर रिलीज होंगी 4 फिल्में, बिखरेंगे अलग-अलग रंग
Richa Chadha Ali Fazal
मिर्जापुर के गुड्डू भैया और भोली पंजाबन के लिए भी ये होली शानदार होगी। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल की बेटी जुनैरा इदा फजल (Zuneyra Ida Fazal) 16 जुलाई 2024 को हुई थी, अब उसका भी ये पहला होली सेलिब्रेशन होगा।