---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘जोर-जोर से बोल के सबको स्कीम बता दे…’, Memes बन सोशल मीडिया पर छाए ये डायलॉग्स

Bollywood Dialogues Memes: दुःख-सुख, भला-बुरा, हंसी-मजाक लोग अपनी हर तरह की भावना को प्रदर्शित करने के लिए लोग मीम का इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए आपको कुछ मशहूर मीम्स बताते हैं।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Oct 23, 2023 15:52
Bollywood Dialogues Memes
image credit: social media

Bollywood Dialogues Memes: बॉलीवुड में कई फिल्में बहुत ही आइकॉनिक रही हैं। इन फिल्मों के सीन से लेकर उनके डायलॉग्स तक कभी भी वायरल हो सकते हैं, इनके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर एक चीज जो सबसे अच्छी लगती है वो है बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स का मीम्स बनकर वायरल होना। ऐसे कई मीम्स हैं जो आज सोशल मीडिया की शान बने हुए हैं। दुःख-सुख, भला-बुरा, हंसी-मजाक लोग अपनी हर तरह की भावना को प्रदर्शित करने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए आपको कुछ मशहूर डायलॉग्स बताते हैं-

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: खराब फैशन सेंस इन पांच स्टार्स के लिए बना सिरदर्द, बुरी तरह हुए ट्रोल

 

---विज्ञापन---

जॉली एलएलबी

सोशल मीडिया पर जब भी कोई अजीब बात होती है, तो लोग ऐसे डायलॉग्स चिपका देते हैं। अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी का डायलॉग सोशल मीडिया पर सबसे एवरग्रीन मीम है।

Bollywood Dialogues Memes

Image credit: social media

विवाह

विवाह फिल्म का यह डायलॉग साल 2022 में अचानक से मीम बनकर सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल होने लगा कि लोगों को फिर से अमृता राव याद आ गईं। अमृता ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आने लगी थीं।

Bollywood Dialogues Memes

image credit: social media

राजी

आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म राजी का यह डायलॉग भी सोशल मीडिया पर मीम बनकर हर किसी के ट्वीट पर नजर आ ही जाता है।

Bollywood Dialogues Memes

image credit: social media

दीवाने हुए पागल

अक्षय कुमार की फिल्म दीवाने हुए पागल का यह डायलॉग भी सोशल मीडिया पर खूब मीम के तौर पर चिपकाया जाता है।

Bollywood Dialogues Memes

image credit: social media

फिर हेरा फेरी

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर हेरा फेरी फिल्म का यह डायलॉग पिछले 10-15 सालों से सोशल मीडिया पर मीम के रूप में काफी फेमस है।

Bollywood Dialogues Memes

image credit: social media

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 23, 2023 03:52 PM
संबंधित खबरें