---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Saiyaara के मुरीद हुए वरुण, रणवीर, मानुषी… Mohit Suri की फिल्म पर यूं लुटाया प्यार

फिल्म 'सैयारा' का फीवर इसकी रिलीज के बाद से ही चढ़ा हुआ है। थिएटर्स में लोग क्रेजी होकर इस फिल्म को देख रहे हैं। इस बीच अब बॉलीवुड भी इस फिल्म का दीवाना हो गया है और स्टार्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jul 23, 2025 12:25
Bollywood Celebs Reaction on Saiyaara
'सैयारा' पर सेलेब्स का रिएक्शन। image credit- social media

Bollywood Celebs Reaction on Saiyaara: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है और लोगों ने इस पर जमकर अपना प्यार भी लुटाया है। इस बीच अब फिल्म ‘सैयारा’ पर बॉलीवुड ने भी अपना रिएक्शन दिया है। हिंदी सिनेमा के स्टार्स ने अहान और अनीत की फिल्म की तारीफों के जमकर पुल बांधे हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म को लेकर किसका क्या कहना है?

बॉलीवुड हुआ ‘सैयारा’ का फैन

वरुण धवन

फिल्म ‘सैयारा’ पर वरुण धवन ने अपना रिएक्शन दिया है। वरुण की फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि बहुत ही कम फिल्में ऐसी होती हैं, जिनको देखने के बाद आपको हैंगओवर महसूस होता है। ये फिल्म मेरे साथ रही है और मुझे भरोसा है कि आने वाले सालों में हम सबके साथ रहेगी। @mohitsuri आप बेहतरीन हैं, आप एक स्टार हैं @ahaanpandayy मैं क्या कहूं, आप बहुत अच्छे और ईमानदार हैं। @aneetpadda आपके चेहरे ने हम सभी के दिल पिघला दिया।

Saiyaara

रणवीर सिंह

अहान-अनीत की फिल्म पर रणवीर सिंह का भी रिएक्शन सामने आया है। फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए रणवीर सिंह ने लिखा कि ‘सैयारा’ दिल को छू लेने वाली फिल्म है। मोहित सूरी आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। YRF से मेरे प्यारे दोस्त अक्षय, सुमन और शानू को इस फिल्म के लिए बहुत बधाई। अहान और अनीत, आप खास थे, दोनों की शानदार शुरुआत। ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और फिल्मों में आपका स्वागत है।

Saiyaara

अनील कपूर

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अनील कपूर ने भी फिल्म ‘सैयारा’ की तारीफ की है। अनिल ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि क्या फिल्म है? क्या फीलिंग है? मोहित आपने फिर कमाल कर दिया। कहानी को एक्सप्लेन करने का आपका तरीका कमाल है। ‘मलंग’ में आपके साथ काम करते हुए, मैंने हर फ्रेम में आपके द्वारा लाए गए दिल को करीब से देखा है। अनिल ने और क्या लिखा है इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं।

Saiyaara

मानुषी छिल्लर

फिल्म ‘सैयारा’ की तारीफ मानुषी ने भी की है। फिल्म की तारीफ में मानुषी ने लिखा कि शुक्रिया @mohitsuri सर, हमेशा के लिए हमारे दिलों को छूने और #Saiyaara के साथ फिर से जादू बिखेरने के लिए। @ahaanpandayy आखिरकार आपको बड़े पर्दे पर देखकर अच्छा लगा और आप एक स्टार हैं।@aneetpadda बधाई और ढेर सारा प्यार। #AdityaChopra सर और @yrf हमेशा बेहतरीन लॉन्च देते हैं। #Akshaye Vidhani और @sumanaghoshs आपके जुनून को इतनी खूबसूरत चीज में बदलते देखकर बहुत खुशी हुई।

Saiyaara

Saiyaara

Saiyaara

यह भी पढ़ें- Saiyaara के नाम एक और रिकॉर्ड, अहान-अनीत की फिल्म बनी बड़ी ओपनर

First published on: Jul 22, 2025 03:21 PM

संबंधित खबरें