---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mithun Chakraborty के खिलाफ BMC ने जारी किया नोटिस, क्या है मामला?

मिथुन चक्रवर्ती को BMC ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। अब एक्टर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके खिलाफ जल्द ही बड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 18, 2025 11:35
Mithun Chakraborty
Mithun Chakraborty File Photo

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को बड़ा झटका लग गया है। एक्टर को BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) का नोटिस मिला है। एक्टर को अब BMC ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। दरअसल, बीएमसी ने मलाड के मढ़ क्षेत्र में स्थित एरंगल गांव में कथित रूप से अनधिकृत ग्राउंड फ्लोर बनाने के लिए मिथुन चक्रवर्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मिथुन चक्रवर्ती को सात दिनों के अंदर देना होगा जवाब 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई नगर निगम अधिनियम (MMC) की धारा 351 (1 ए) के तहत ये नोटिस जारी किया गया है। मिथुन चक्रवर्ती को 10 मई को नोटिस मिला था और अब एक्टर को सात दिनों के अंदर अपने इस निर्माण को उचित ठहराना होगा। अगर एक्टर इस निर्माण को सही नहीं ठहरा पाए तो उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है और संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिला, तो इसे ध्वस्त भी किया जा सकता है। एक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

---विज्ञापन---

इलीगल कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है मामला

बताया जा रहा है कि मढ़ क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बीएमसी बड़ी कार्रवाई कर रही है। बीएमसी अधिकारियों ने मढ़ क्षेत्र में करीब 101 इलीगल कंस्ट्रक्शंस का पता लगाया है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर जाली दस्तावेजों के जरिए यहां कई बंगले बनाए गए हैं। अब मई के आखिर तक ऐसी सभी इलीगल कंस्ट्रक्शंस को हटाने का इरादा बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Entertainment LIVE: Aishwarya और Abhishek Bhachchan का वीडियो वायरल, जानें Cannes 2025 में क्या-क्या हुआ?

BMC के नोटिस पर क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती?

वहीं, दूसरी तरफ मिथुन चक्रवर्ती का इस मामले पर बयान भी सामने आ गया है। एक्टर ने आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन दावों को नकार दिया है। एक्टर का कहना है कि उनके पास कोई अनधिकृत संरचना नहीं है। कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और वो अपने जवाब भेज रहे हैं। अब देखना होगा इस मामले में आगे क्या होता है?

First published on: May 18, 2025 11:14 AM

संबंधित खबरें