---विज्ञापन---

आसान नहीं है Bigg Boss के घर में एंट्री करना! जानें शो में आने के लिए बेलने पड़ते हैं कितने पापड़?

Bigg Boss Selection Process: आसान नहीं है एंट्री करना, करना पड़ता है क्या-क्या? बिग बॉस के घर में किन लोगों को मिलती है जगह? कैसे होती है कंटेस्टेंट्स की एंट्री? आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे होती है बिग बॉस के घर में सदस्यों की एंट्री?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jun 22, 2024 17:02
Share :
Bigg Boss Selection Process
Bigg Boss Selection Process

Bigg Boss Selection Process: बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस बार भी शो में पूरा मसाला मिलेगा। दर्शकों के पसंदीदा शो बिग बॉस में इस बार भी कमाल के कंटेस्टेंट्स हैं, जो घर का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, अब जब शो की शुरुआत हो गई है और शो के घर में सदस्य भी वहां पहुंच गए हैं, ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर शो के घर में कैसे कंटेस्टेंट्स को एंट्री मिलती है।

कैसे होता है सेलेक्शन?

अगर भई किसी को लगता है कि बिग बॉस के घर में एंट्री मिलना आसान है और ये ऐसे ही हो जाता है, तो वो गलतफहमी में है। जी हां, किसी को भी ऐसे ही एंट्री नहीं मिलती है क्योंकि इसके लिए एक खास टीम लोगों को सलेक्ट करती है। ये टीम शो में आने वाले लोगों का चुनाव खास तौर पर करती है। इसके लिए एक खास क्रिएटिव टीम तैयार होती है और टीम के लोग शो में आने वाले सदस्यों को फाइनल करते हैं। जी हां, इस टीम में चैनल के लोग और प्रोडक्शन वाले खूब एंटरटेनमेंट रिसर्च करती है। कौन कितना मशहूर है, क्या पर्सनालिटी है? वो कितना चर्चा में रहा है और उससे जुड़ी हर जानकारी टीम के पास होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

क्या है प्रोसेस?

वैसे तो शो में आने का कोई क्राइटेरिया नहीं है, लेकिन सिलेक्शन करने वाली टीम इस बात पर जरूर फोकस करती है कि कौन कितना कन्ट्रोवर्सी में रहा है। टीम इस तरह के लोगों को पहले नंबर पर रखती है। इसके अलावा बिग बॉस में उन लोगों के आने का भी चांस ज्यादा होता है, जो अपनी बात को रखने में बिल्कुल संकोच नहीं करते हैं और बेबाक रहते हैं। हालांकि हर कोई ये नहीं कर सकता है, इसलिए टीम बेहद सोच-समझकर ही फाइनल करती है।

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन चल रहा है, तो भई जाहिर है कि इसका सुर्खियों में रहना बनता है। इस बार शो में चंद्रिका दीक्षित, नावेद शेख उर्फ नैजी, नीरज गोयत, लव कटारिया, दीपक चौरसिया, सना मकबूल, पायल मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव, पौलोमी दास, सना सुल्तान, विशाल पांडेय, शिवानी कुमारी, मुनीषा खटवानी, अरमान मलिक, रणवीर शौरी नजर आ रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में किसका सिक्का जमेगा और कौन इस सीजन का विनर होगा?

यह भी पढ़ें- Salman Khan के घर पर फायरिंग के लिए लॉरेंस के भाई ने दिए इंस्ट्रक्शन, मुंबई क्राइम ब्रांच ने फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर की पुष्टि

First published on: Jun 22, 2024 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें