‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल यूं तो अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे एक्ट्रेस गुस्से में हैं। सना मकबूल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस को इन दिनों उनके वजन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। सना मकबूल अब बॉडी शेमिंग का शिकार हो गई हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस का दर्द छलका है।
मोटे कहे जाने पर आया सना मकबूल का रिएक्शन
लोगों की बातों और तानों पर रिएक्ट करते हुए सना मकबूल ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी है। सना मकबूल ने लोगों की बातों पर रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरी अपनी शर्तों पर।’ वीडियो की बात करें तो इसमें सना मकबूल कहती हैं, ‘हेलो दोस्तों, आप में से बहुत से लोग मुझे बता रहे हैं कि मोटी दिख रही है, गाल भर गए हैं।’
ट्रोलर्स को सना मकबूल ने दिया करारा जवाब
सना ने अपने इस वीडियो में इन सभी लोगों को जवाब देते हुए कहा, ‘सच कहूं तो पहले इस बात का फर्क पड़ता था, पर अब फर्क नहीं पड़ता। मेरी बॉडी, मैं मोटी लगूं, पतली लगूं, सूखी लगूं, कांडी लगूं, गुब्बारे की तरह लगूं… ये मेरी बॉडी है और मेरी मर्जी है कि मुझे कैसा लगना है। मुझे लगता है कि मैं शानदार लगती हूं और हां, किसी पर सवाल उठाने से पहले उसके बारे में जान लें, शायद वो किसी चीज से गुजर रही हो। या फिर कोई हेल्थ इश्यूज भी हो सकते हैं। आप नहीं जानते! तो आकर सवाल मत उठाओ।’
यह भी पढ़ें: मिनटों में वायरल हुआ Anushka Sharma का पोस्ट, Virat Kohli की वाइफ ने कैसे मनाया बर्थडे?
हेल्थ इशू का दिया हिंट
अब सना मकबूल के इस वीडियो को देखकर लग रहा है, जैसे वो अपने किसी हेल्थ इशू का हिंट दे रही हैं। एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया है कि पहले वो बॉडी शेमिंग से बुरा महसूस करती थीं। हालांकि, अब उन्होंने इससे डील करना सीख लिया है। साथ ही सना मकबूल ने सोशल मीडिया यूजर्स को सलाह दी है कि बिना जाने किसी के वजन पर कमेंट नहीं करना चाहिए।