Armaan Malik In Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन जियो सिनेमा पर लौट चुका है। शो में कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त लड़ाई और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में यूट्यूबर अरमान मलिक और पत्रकार दीपक चौरसिया के बीच काफी घमासान देखने को मिला। घर के राशन को लेकर हुई इस लड़ाई में दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर काफी कीचड़ उछाला। दरअसल, दीपक का कहना है कि अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर आए हैं। तीनों साथ में गेम खेल रहे और फायदा ले रहे हैं। वहीं अरमान खुद को लगातार डिफेंड करते आ रहे हैं। जिस तरह से शो में अरमान का गुस्सा देखने को मिल रहा है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अरमान मलिक ‘बिग बॉस 13’ के विनर और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गेम फॉलो कर रहे हैं?
खुद को किया था कंपेयर
जाहिर है कि ‘बिग बॉस 13’ में जब सिद्धार्थ शुक्ला ने घर में एंट्री ली थी, उस वक्त उनका गुस्सा कई घरवालों पर फूटा था। स्पेशियली तौर पर रश्मि देसाई और असीम रियाज के साथ उनकी फाइट कई बार देखने को मिली थी। अब बिग बॉस ओटीटी में अरमान मलिक का गुस्सा भी काफी हद तक देखने को मिल रहा है। रही बात उनके गेम को सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर करने की तो अरमान पहले ही खुद को दिवंगत अभिनेता से कंपेयर कर चुके हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: दीपक चौरसिया ने अरमान के बहाने बिग बॉस पर उठाए सवाल, बीच में कूदीं शिवानी तो घरवालों ने लताड़ा
क्यों आता है अरमान को गुस्सा?
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने से पहले अरमान मलिक ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि उनका व्यक्तित्व काफी हद तक सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला से मिलता है। यूट्यूबर ने कहा था कि आमतौर वो काफी शांत रहना पसंद करते हैं। उन्हें लड़ाई करना पसंद नहीं है, लेकिन जब उन्हें कोई उंगली करता है तो उन्हें गुस्सा आ जाता है। गुस्से में उनका अलग रूप देखने को मिलता है। इसके अलावा अरमान ने खुद के व्यक्तित्व की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से करते हुए कहा था कि उन्होंने एक्टर के रास्ते पर चलने का फैसला लिया है।
Last night in #BiggBossOTT3: Deepak Chaurasiya vs Armaan Malik.
Deepak ~ Aap jaise log mere office ke 2km pehle rok diye jaate hain.
Armaan ~ Aap jaise log mere ghar aaye toh wo bhi bahar rok diye jate hai pic.twitter.com/Ih3XujfP2J
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 24, 2024
दोनों पत्नियों को लेकर उठ रहे सवाल
अरमान मलिक ने कहा था कि, ‘जिस तरह बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला शांत रहते थे, जब तक उन्हें उंगली न किया जाए। उसी तरह मैं भी रहने की कोशिश करूंगा। शो में दिवंगत एक्टर तब तक शांत रहे थे, जब तक उन्हें उकसाया नहीं गया था।’ बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक का कुछ ऐसा व्यक्तित्व ही देखने को मिल रहा है। वो शुरू में शांत रहे लेकिन जब से उनके गेम पर और दोनों पत्नियों पर सवाल उठने शुरू हुए हैं, उनका अलग एंग्री लुक देखने को मिल रहा है।