---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के टॉप 6 के लायक नहीं ये कंटेस्टेंट, एक्स विनर Sana Makbul ने बताया नाम

Bigg Boss 18 Top 6 Contestants: बिग बॉस 18 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन सा कंटेस्टेंट है जो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल को लगता है अनडिजर्विंग, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 15, 2025 17:47
Share :
Bigg Boss 18 Top 6 Contestants
Bigg Boss 18 Top 6 Contestants

Bigg Boss 18 Top 6 Contestants: बिग बॉस 18 में फिनाले से पहले हुए मिड वीक एविक्शन में शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो गईं, जो कि एपिसोड में आज दिखाया जाएगा। अब शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश और ईशा शो के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गई हैं, जिनमें से अब कोई एक कंटेस्टेंट शो का विजेता बनेगा। उससे पहले अब बिग बॉस की एक्स विनर सना मकबूल ने उस एक कंटेस्टेंट का नाम बताया है जिन्हें वो टॉप 6 का हिस्सा नहीं मानती हैं। आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट चलिए आपको बताते हैं।

सना मकबूल ने टॉप 6 पर क्या कहा?

विरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट में सना मकबूल से बिग बॉस के टॉप 6 को लेकर सवाल किया गया, जिसपर सना ने कहा कि वो टॉप 6 में ईशा सिंह को नहीं देखती हैं। यानी साफ है सना के टॉप 6 में ईशा का नाम नहीं था लेकिन शो की लाडली को टॉप 6 में जगह मिल चुकी है। शिल्पा शिरोडकर के बाहर होने के बाद अब ईशा को ग्रैंड फिनाले में जगह मिल चुकी है। हालांकि सना ईशा को उसके लायक नहीं समझती हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कौन बनेगा शो का विजेता?

19 जनवरी को होगा शो का ग्रैंड फिनाले, जिसमें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से एक को विजेता का ताज मिलेगा। करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और विवियन डीसेना इस सीजन के फाइनलिस्ट हैं। अब सभी की नजरें 19 जनवरी पर हैं, जब फिनाले में ये तय होगा कि किसकी किस्मत बदलने वाली है। दर्शकों को इस दिन शो का विजेता देखने का बेसब्री से इंतजार है और फिनाले में कौन बनेगा चैंपियन, ये सवाल सभी के दिलों में है।

करणवीर, रजत और विवियन में टक्कर

अब तक के आए वोटिंग ट्रैंड के मुताबिक रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना में कांटे की टक्कर है। इन तीनों में से किसी एक को ही शो का विजेता माना जा रहा है। एक तरफ रजत दलाल की पॉपुलेरिटी और फैन फॉलोइंग है वहीं दूसरी तरफ विवियन डीसेना का टीवी पर सालों का एक्सपीरियंस, तीसरी तरफ करणवीर मेहरा ने भी गेम को काफी अच्छे से खेला है।

यह भी पढ़ें: Boss Meter में ‘लाडले’ Vivian को तगड़ा झटका, फिनाले वीक में ये कंटेस्टेंट बना ‘बॉस’!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 15, 2025 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें