Bigg Boss 18 Top 6 Contestants: बिग बॉस 18 में फिनाले से पहले हुए मिड वीक एविक्शन में शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो गईं, जो कि एपिसोड में आज दिखाया जाएगा। अब शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश और ईशा शो के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गई हैं, जिनमें से अब कोई एक कंटेस्टेंट शो का विजेता बनेगा। उससे पहले अब बिग बॉस की एक्स विनर सना मकबूल ने उस एक कंटेस्टेंट का नाम बताया है जिन्हें वो टॉप 6 का हिस्सा नहीं मानती हैं। आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट चलिए आपको बताते हैं।
सना मकबूल ने टॉप 6 पर क्या कहा?
विरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट में सना मकबूल से बिग बॉस के टॉप 6 को लेकर सवाल किया गया, जिसपर सना ने कहा कि वो टॉप 6 में ईशा सिंह को नहीं देखती हैं। यानी साफ है सना के टॉप 6 में ईशा का नाम नहीं था लेकिन शो की लाडली को टॉप 6 में जगह मिल चुकी है। शिल्पा शिरोडकर के बाहर होने के बाद अब ईशा को ग्रैंड फिनाले में जगह मिल चुकी है। हालांकि सना ईशा को उसके लायक नहीं समझती हैं।
Current Version
Jan 15, 2025 17:47
Edited By
Himanshu Soni