---विज्ञापन---

Bigg Boss को लेकर ताजा अपडेट, प्रीमियर की तारीख और संभावित कंटेस्टेंट के नाम आए सामने

Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन के प्रीमियर पर ताजा अपडेट आ गया है। पिछले साल की तरह इस साल भी सलमान खान शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं, इस पर भी जानकारी सामने आ गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 9, 2024 13:32
Share :
Bigg Boss OTT 3 Premier Update

Bigg Boss OTT 3 Update: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार है। पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए फाइनली अच्छी खबर आ गई है। मेकर्स ने शो के ओटीटी वर्जन (Bigg Boss OTT 3) के प्रीमियर को लेकर अपडेट शेयर कर दिया है। साथ ही शो में शामिल होने वाले संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी आने शुरू हो गए हैं। तो आइए एक्साइटमेंट को खत्म करते हैं और जान लेते हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 टीवी पर कब दस्तक दे रहा है।

तीसरे सीजन पर अपडेट

जाहिर है कि ‘बिग बॉस’ का एक सीजन खत्म होने के बाद फैंस दूसरे सीजन के अपडेट्स जानने के लिए बेताब हो जाते हैं। पिछले दो साल से बिग बॉस ओटीटी भी फैंस को एंटरटेन कर रहा है। अब इसके तीसरे सीजन के प्रीमियर पर अपडेट आया है। फैंस को बस कुछ हफ्तों का इंतजार करना होगा और यह शो टीवी पर दस्तक दे सकता है।

Bigg Boss OTT 3 Set for a Mid-May Premiere? Check Date, Time And List of Contestants | India.com

यह भी पढ़ें: Eid-UL-Fitr का शानदार तोहफा, इमोशन्स-जुनून से भरपूर Ajay Devgn की ‘मैदान’, पढ़ें जबरदस्त Review

जानें कब होगा प्रीमियर

ई-टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर अगले महीने 15 मई, 2024 से हो सकता है। हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि शो को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करते हुए दिखाई देंगे।

इन नामों पर हो रही चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल ही तरह बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में भी विवादित कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। इन कंटेस्टेंट में प्रतीक्षा होनमुखे, दलजीत कौर, शहजाद धामी, प्रतिज्ञा फेम अरहान बहल के नाम सामने आ रहे हैं। खबर है कि इन कंटेस्टंट को मेकर्स की तरफ से शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि ऑफिशियल स्टेटमेंट आना अब भी बाकी है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 09, 2024 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें