---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: Sai Ketan की वजह से नॉमिनेट हुए Sana और Lovekesh? टास्क करने से किया इनकार

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का सीजन खत्म होने में अब बस कुछ दिन बचे हैं। शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को है जहां हमें शो का विनर मिल जाएगा। फिलहाल घर में 7 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं लेकिन फिनाले से पहले ही एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर आ जाएगा। फिलहाल नॉमिनेशन में 4 कंटेस्टेंट्स हैं जिनमें साई केतन राव का नाम भी शामिल है। लेकिन साई केतन राव की वजह से कहीं ना कहीं बाकी 2 घरवाले भी नॉमिनेट हुए हैं, आखिर साई की वजह से सना और लवकेश कैसे नॉमिनेट हुए, देखिए इस रिपोर्ट में।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 29, 2024 09:37
Share :
Bigg Boss OTT 3 Nominations
Bigg Boss OTT 3 Nominations

Bigg Boss OTT 3 Nominations: बिग बॉस ओटीटी 3 में अब फाइनल वीक चल रहा है। शो में अब टॉप 7 कंटेस्टेंट्स घर के अंदर मौजूद हैं। 2 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले देखने को मिलेगा, जहां शो के विनर के नाम का ऐलान होगा। इसी बीच अब सीजन के आखिरी नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी हो गई है। आखिरी हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट्स घर से नॉमिनेट हुए हैं वो हैं – सना मकबूल, लवकेश कटारिया, साई केतन राव और अरमान मलिक। इन चारों में से कोई एक फिनाले से पहले ही एविक्ट हो जाएगा और घर में एक बार फिर कोई कंटेस्टेंट फिनाले के इतना करीब आकर बेघर हो जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कहीं ना कहीं साई केतन राव की वजह से ही सना मकबूल और लवकेश कटारिया नॉमिनेट हुए हैं। आखिर कैसे साई की वजह से लवकेश और सना नॉमिनेट हो गए, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

बिग बॉस ने घरवालों को दिया नॉमिनेशन टास्क

बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन का एक टास्क दिया था। इस टास्क के लिए घरवालों ने घर में दो टीमें बनाई थीं। एक टीम में लवकेश कटारिया, साई केतन राव और सना मकबूल शामिल थे तो वहीं दूसरी तरफ रणवीर शौरी, नैजी और कृतिका मलिक की टीम कंपीट कर रही थी। अरमान मलिक पहले से ही बिग बॉस द्वारा पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड थे तो वो टास्क में हिस्सा नहीं ले रहे थे। टास्क में दोनों टीमों को बारी-बारी से परफॉर्म करना था। उन्हें एक प्लैंक पर अपने हाथ लटकाकर खड़े होना था जबकि दूसरी टीम के खिलाड़ी उन्हें लगातार बोल-बोलकर वहां से हटाने की कोशिश करते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर शौरी अपने हाथ लटकाकर खड़े हैं और दूसरी टीम में से लवकेश कटारिया और सना मकबूल लगातार उन्हें अपनी बातों से गुस्से में लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो वहां से हट जाएं।

---विज्ञापन---

साई केतन राव ने टास्क करने से किया मना

इस टास्क में जो टीम हारेगी वो पूरी टीम घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होनी थी। ऐसे में लवकेश कटारिया क्लिप में साई केतन राव से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो टास्क को परफॉर्म करें और रणवीर शौरी को बुरा-भला बोले लेकिन साई केतन राव उन्हें मना करते हैं और कहते हैं कि वो रणवीर को कुछ नहीं बोलेंगे। इस पर लवकेश कटारिया कहते हैं कि भाई तुम्हारी वजह से हम भी हार जाएंगे। लवकेश ने कहा हम भी नॉमिनेट हो जाएंगे लेकिन साई केतन राव वहां चुपचाप खड़े रहे। उन्होंने टास्क में परफॉर्म ही नहीं किया जिसकी वजह से कहीं ना कहीं लवकेश और सना की टीम को नुकसान हुआ और वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के अपकमिंग सीजन में होगी Nikki Tamboli की एंट्री? कहानी में छिपा है ट्विस्ट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 29, 2024 09:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें