---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: Payal Malik ने Vishal Pandey पर लगाया Kritika Malik को बुरी नजर से देखने का आरोप, Armaan Malik हुए आग-बबूला

Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस ओटीटी 3 में वीकेंड का वार एपिसोड में शो के होस्ट जहां विशाल पांडे की क्लास लगाते नजर आएंगे वहीं पायल मलिक जो शो से पिछले हफ्ते ही बाहर हुई हैं वो भी विशाल पर कृतिका मलिक को बुरी नजर से देखने का आरोप लगाने वाली हैं। क्या कुछ हुआ इस एपिसोड में चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 6, 2024 19:17
Share :
Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar
Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस ओटीटी 3 में आज वीकेंड का वार एपिसोड शूट किया जा रहा है। वीकेंड का वार पर अनिल कपूर फिर से आकर कई कंटेसंटेंट्स को डांट-फटकार लगाते हुए नजर आएंगे। अनिल आज विशाल पांडे पर जमकर भड़के हैं। दरअसल बीती रात एपिसोड में विशाल पांडे ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की सुंदरता पर एक कमेंट किया था। इसे लेकर अब अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने विशाल पांडे को खूब खरी-खोटी सुनाई है। क्या कुछ हुआ है वीकेंड के एपिसोड में इस रिपोर्ट में देखिए

बिग बॉस में लगी विशाल की क्लास

वीकेंड के वार के एपिसोड में अनिल कपूर ने विशाल पांडे को जमकर डांट लगाई है। उन्हें शो का मास्टमाइंड कहने पर अनिल ने उनकी क्लास लगाई। इस दौरान विशाल काफी इमोशनल नजर आए। अनिल की डांट सुनकर विशाल पांडे की आंखों से आंसू आ गए।

---विज्ञापन---

विशाल पांडे पर भड़की पायल मलिक

पायल मलिक भी वीकेंड के वार एपिसोड में अपने पति अरमान मलिक और सौतन कृतिका मलिक को सपोर्ट करने पहुंची। इस दौरान पायल ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत की। साई केतन राव पायल को देखकर काफी इमोशनल हो गए। आपको बता दें साई केतन राव ने ही ‘बाहरवाला’ कंटेस्टेंट होने के नाते सना सुल्तान को बचाया था जिसकी वजह से पायल नॉमिनेशन में आ गई थीं।

पायल ने विशाल पांडे पर कृतिका मलिक को बुरी नजर से देखने का आरोप लगाया। पिछले एपिसोड में लवकेश कटारिया से बातचीत करते हुए विशाल ने लवकेश को कहा था कि कृतिका भाभी काफी सुंदर हैं। इसी बात को लेकर पायल मलिक ने विशाल से एक के बाद एक कई सवाल किए। इस दौरान विशाल ने अपने आप को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन अरमान मलिक और कृतिका ने भी उन्हें जमकर बुरा-भला कहा।

---विज्ञापन---

वीकेंड के वार पर हुआ अरमान Vs विशाल

एपिसोड में कई कंटेस्टेंट के दोस्तों या परिवार से लोग आए उन्हें सपोर्ट करने के लिए। जहां साई केतन राव की अच्छी दोस्त शिवांगी भी अनिल कपूर के साथ स्टेज पर नजर आईं वहीं एविक्ट हुईं कंटेस्टेंट पायल मलिक भी इस दौरान अरमान-कृतिका के लिए पहुंचीं। पायल ने कई बाते बताईं जिसके बाद एपिसोड में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच में जमकर बवाल मचने वाला है।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 06, 2024 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें