---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 में पलटा गेम, अब फैंस के पास वोटिंग की पावर नहीं, नए फैसले से हर कोई हैरान

Bigg Boss OTT 3 Head of the House: शो में आए दिन एंटरटेनमेंट का डोज ऑडियंस को मिल रहा है। इस बार शो में एक के बाद एक कई नए नियम बनाए गए हैं। इसी कड़ी में बिग बॉस ने अब एक और नियम में बदलाव कर दिया है। अब बाहर देख रहे फैंस के हाथ से वोटिंग पावर छीन ली गई है। यानी आप अब अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करते बेघर होने से बचा नहीं सकते।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 17, 2024 07:43
Share :
Bigg Boss OTT 3 Head of the House
Bigg Boss OTT 3 Head of the House

Bigg Boss OTT 3 Head of the House: बिग बॉस ओटीटी 3 में आए दिन नए-नए ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। अदनान शेख ने घर में आते ही बाहर से कई जानकारियां अब तक बिग बॉस को दी हैं। अब बिग बॉस ने गेम को पूरी तरह से पलट दिया है, अब तक सना मकबूल के पास घर में हेड ऑफ स्टेट वाली पावर थी लेकिन अब बिग बॉस ने खेल को पलट दिया है। जी हां बिग बॉस ने थप्पड़ मारने वाले अरमान मलिक को घर का नया हेड ऑफ स्टेट बना दिया है, जिसके बाद अब घर में खलबली मच गई है। क्या कहा बिग बॉस ने इस रिपोर्ट में जानिए।

बिग बॉस ने बनाया नया नियम

अब बिग बॉस ने घर में एक ऐसा नया नियम बनाया है जिसने घरवालों को बुरी तरह से हैरान कर दिया है। दरअसल अब तक घरवालों को नॉमिनेशन के बाद बाहर से वोट्स आते थे जिसके आधार पर कंटेस्टेंट्स एविक्ट होते थे। वोटिंग के आधार पर लोगों को घर से बेघर कर दिया जाता है। लेकिन अब बिग बॉस ने गेम खेल दिया है। बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक जगह इकट्ठा करते हुए अब ये अनाउंस किया कि अब से हेड ऑफ हाउस के पास ही नॉमिनेशन से लेकर एविक्शन तक का राइट होगा। यानी अब घर से बेघर करने तक की बड़ी पावर सीधे-सीधे घरवालों के पास ही होगी। जो भी कंटेस्टेंट उस वक्त घर का हेड होगा उसके पास सारे अधिकार होंगे।

---विज्ञापन---

हेड ऑफ द हाउस बने अरमान मलिक

दिलचस्प बात ये है कि बिग बॉस ने घर का पहला हेड ऑफ द हाउस भी चुन लिया है। इस बार पहले हेड बने हैं अरमान मलिक जिनका फैसला घर में भूचाल लेकर आएगा। अरमान मलिक के पास नॉमिनेशन से लेकर एविक्शन तक की पावर होगी, जिससे बाकी घरवालों की किस्मत का फैसला भी उनके हाथ में होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)

बिग बॉस के फैसले पर लोगों का रिएक्शन

मेकर्स के एक के बाद एक अजीबो-गरीब नियमों से अब बाहर देख रही ऑडियंस भी परेशान होने लगी है। लोगों ने बिग बॉस के इस नए नियम पर अपने रिएक्शन दिए हैं। लोगों ने इस पर मेकर्स और शो को जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर की ओर से जारी किया गए पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस अपनी टीआरपी का सत्यानाश कराने में तुले हुए हैं। एक और यूजर ने लिखा, ये क्या ड्रामा हो रहा है यहां, मतलब कुछ भी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: Sai Ketan Rao ने Lovekesh Kataria पर उठाया हाथ! फेंक दी कुर्सी, वीडियो हुआ वायरल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 17, 2024 07:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें