---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: शो में झूठे निकले मेकर्स के 3 दावे, 2 पुराने रूल्स की हुई वापसी

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर मेकर्स के कई दावे झूठे साबित हुए हैं। अब शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है मेकर्स की पोल भी खुल रही है। तो चलिए जानते हैं कैसे बिग बॉस फैंस को बेवकूफ बना रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 26, 2024 18:08
Share :
Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) ज्यादा से ज्यादा लोगों का अटेंशन ग्रैब कर रहा है। इस बार शो में कई सारे बदलाव हुए हैं, फिर चाहे वो घर के नियम हो या फिर शो के होस्ट। लेकिन आपने देखा होगा जब शो शुरू हुआ था तो मेकर्स ने और शो के होस्ट ने कई बाड़े-बड़े दावे किए थे। इस बार दर्शकों को यकीन दिलाया गया था कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ सबसे अलग होगा क्योंकि यहां सब कुछ नया होगा। लेकिन शो का होस्ट तो नया आ गया। वहीं, दावे सारे झूठे साबित हो गए।

फोन को लेकर बनाया बज

इस बार शो शुरू होने से पहले ही इस बात का हिंट दे दिया गया था कि सभी कंटेस्टेंट्स को फोन दे दिया जाएगा। प्रीमियर एपिसोड में भी अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने क्लियर किया था कि सभी के पास उनका फोन होगा, लेकिन ये दावा भी खोखला निकला। बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के हाथ में फोन तो थमा दिया लेकिन वो इस फोन के जरिए बाहरी दुनिया से नहीं जुड़ सकते और न ही बाहर की कोई खबर उन तक पहुंच सकती है।

मिडनाईट हुआ एविक्शन  

आज तक कभी भी बिग बॉस में ऐसा नहीं हुआ कि शो शुरू ही हुआ हो और बिग बॉस आधी रात किसी कंटेस्टेंट को बाहर निकाल दे। लेकिन इस बार ये कसर भी पूरी हो गई। खाने को लेकर बिग बॉस से हुई लड़ाई के बाद नीरज गोयत को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, मेकर्स ने बॉक्सर को एविक्ट करते हुए वोटों का हवाला दिया है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस एविक्शन के पीछे असली कारण उनकी बिग बॉस के खिलाफ उठी आवाज थी जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाए।

बाहर वाले के नाम पर भी खूब बजा डंका

शो की शुरुआत से ही ये बात क्लियर कर दी गई है कि बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच एक बाहर वाला है। इस बाहर वाले को शो के बाहर क्या चल रहा है वो सारी जानकारी फोन के जरिए मिल जाएगी। हालांकि, सना सुल्तान को ऐसी कोई सहूलियत मिलती हुई अभी तक नजर नहीं आई है। उनके पास नॉमिनेशन की पावर तो है लेकिन बाहर की इनफार्मेशन मिलती दिखाई नहीं दी।

मॉर्निंग सॉन्ग आए वापस

पिछले दो सीजन से बिग बॉस में एक नई चीज देखने को मिली थी। शो में बॉलीवुड गानों की जगह सुबह-सुबह एक एंथम बज रहा था। लेकिन ओटीटी 3 में उस रूल को तोड़ दिया गया है और पहले की तरह ही अब कंटेस्टेंट्स की दिन की शुरुआत जोरदार गानों पर डांस के साथ होती है।

यह भी पढ़ें: Arjun-Malaika के ब्रेकअप रूमर्स के बीच वायरल हुआ Anshula का पोस्ट, आग में डाला घी

राशन वाला रूल भी लौटा  

बिग बॉस के एक सीजन में देखने को मिला था कि कंटेस्टेंट्स अपना इंडिविजुअल राशन कमाते हैं। कोई भी राशन शेयर नहीं कर सकता। सभी को अलग से राशन मिलता था। लेकिन इस बार पुरे घर का राशन एक ही आता है। यानी राशन को लेकर वो पुराना रूल लौट आया है।

First published on: Jun 26, 2024 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें