Bigg Boss OTT 3 Chandrika Dixit on Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल की जीत के बाद अब हर कोई उन्हें जीत की बधाई दे रहा हैं। सना मकबूल की जीत के बाद उनके दोस्त काफी खुश हैं। बिग बॉस की चमचमाती हुई ट्रॉफी को जीतने के बाद सना मकबूल स्टेज पर काफी खुश नजर आईं। इसी बीच अब शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरफ से भी सना की जीत को लेकर अलग-अलग रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। सना मकबूल की जीत के बाद अब वायरल वड़ा पाव गर्ल की भी प्रतिक्रिया आई है। सना मकबूल की जीत को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो चंद्रिका ने क्या कुछ कहा इस रिपोर्ट में जानिए।
चंद्रिका बोलीं- मैं विनर हूं
ग्रैंड फिनाले के बाद चंद्रिका अपने घर के लिए निकल रही थीं तो उनसे सना मकबूल के विनर बनने को लेकर पूछा गया। चंद्रिका दीक्षित ने इस पर कहा कि शो की विनर तो मैं खुद को मानती हूं। बाकी उनसे पूछा गया कि सना मकबूल जीत गईं तो इस पर आप क्या कहेंगी, इस पर चंद्रिका दीक्षित ने कहा कि हर साल ही शो का विनर अनफेयर ही होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही था। चंद्रिका ने बातों ही बातों में कह दिया कि सना मकबूल के ट्रॉफी जीतने से वो ज्यादा खुश नहीं हैं। चंद्रिका ने आगे बात करते हुए कहा कि नैजी ने सभी का दिल जीता है बस मैं इतना ही कहूंगी।
View this post on Instagram
Congratulations #SanaMakbul for winning the Bigg Boss OTT 3. She poses with the winning trophy. pic.twitter.com/VTAZf5oYPP
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 2, 2024
सना मकबूल को अरमान ने दी बधाई
दिलचस्प बात ये है कि शो में अरमान मलिक और सना मकबूल के बीच कभी नहीं बनी लेकिन बावजूद इसके अरमान ने बाहर आकर बोला कि वो सना मकबूल के लिए काफी खुश हैं। अरमान ने कहा रि वो शो की नेगेटिविटी को घर के अंदर ही छोड़कर आए हैं। बाहर आने के बाद उन्हें किसी के लिए भी कोई हेट नहीं है। वहीं अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने भी सना के जीतने पर कहा कि सना को जीतना चाहिए भी था। वो पहले दिन से शो में कह रही थी कि उसे जीतना है और वही हुआ भी। पायल मलिक ने कहा कि उन्हें सना के जीतने पर काफी खुशी है।
रणवीर शौरी ने सना की जीत पर क्या कहा?
शो में सेकंड रनर अप रहे रणवीर शौरी ने सना मकबूल की जीत को लेकर कहा कि मैं उन्हें विनर नहीं मानता। रणवीर ने कहा कि उन्हें बेशक वोट्स मिले होंगे लेकिन मुझे लगता है कि मैं शो को जीत सकता था। अगर मैं नहीं तो अरमान मलिक शो को जीत सकते थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 की Winner बनीं Sana Makbul, इन 5 कारणों की वजह से जीती शो की ट्रॉफी