---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: Sana Makbul की जीतते ही Armaan Malik बन गए पलटू, बोले- वो तो मेरी बहन है

Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik on Sana Makbul Win: बिग बॉस ओटीटी 3 में फाइनली हमें विनर मिल गया। शो को सना मकबूल ने जीत लिया और ट्रॉफी के अलावा उन्हें 25 लाख रुपये मिले। सना की जीत पर अब अरमान मलिक का बयान काफी चर्चाओं में है। दरअसल अरमान मलिक ने सना की जीत पर पहले जो भी कहा उससे अब अरमान पलट गए हैं। क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में। 

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Aug 3, 2024 17:23
Share :
Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik on Sana Makbul Win
Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik on Sana Makbul Win

Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik on Sana Makbul Win: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल ने अपनी जीत के बाद शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स को लेकर बात की। उन्हें शो जीतने पर चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये भी मिले हैं। सना मकबूल की जीत पर अब उनके दोस्त और चाहने वाले उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। इसी बीच अब सना मकबूल की जीत को लेकर अब अरमान मलिक ने भी अपना रिएक्शन दिया। अरमान ने सना को लेकर अब पल्टी मार ली है। दरअसल अरमान मलिक ने सना की जीत को लेकर पहले जो बयान दिया था उसी बयान को अब अरमान कांट्रडिक्ट कर रहे हैं। अरमान मलिक ने सना मकबूल की जीत पर क्या कुछ कहा देखिए इस रिपोर्ट में।

अरमान मलिक ने ले लिया यू-टर्न 

अरमान मलिक ने अब ताजा बयान में कहा है कि सना मकबूल को वो अपनी बहन मानते हैं और शो की नेगेटिविटी को वो बहुत पीछे छोड़ चुके हैं। अरमान मलिक ने कहा कि अब बाहर आने के बाद किसी के लिए भी उनको हेट नहीं है। जो कुछ भी हुआ वो सिर्फ शो तक ही सीमित था। सना मकबूल की जीत के बाद उन्होंने कहा कि वो उनके लिए खुश हैं। अरमान ने कहा कि वो चाहते हैं कि सना आगे लाइफ में जो भी करे वो उसमें खुश रहें।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सना मकबूल ने अरमान को सुनाई खरी-खोटी

सना मकबूल ने जीतने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अरमान मलिक को लेकर बात की। उन्होंने अरमान के उस कमेंट पर बात की जिसमें वो सना मकबूल के डूबे हुए करियर पर कमेंट करते हुए नजर आए थे। सना मकबूल ने अरमान मलिक पर कटाक्ष करते हुए, कहा ‘ठीक है, वो क्यों आए थे मैं उनसे पूछना चाहूंगी। सना मकबूल ने अरमान की दो शादियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका नेम टू फेम क्या है, 2 पत्नियां?। सना मकबूल ने आगे बात करते हुए दबंग तो नहीं बोलूंगी पर पाखंडी कहीं हद तक हैं। जब आप करो तो ठीक, जब हम करें तो ठीक नहीं?। सना मकबूल ने रणवीर शौरी को लेकर भी बात की। सना ने कहा कि मैं उनकी हां में हां नहीं मिलाती थी इसलिए वो मुझसे चिढ़ते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अपने बयान से पलट गए अरमान मलिक

गौरतलब है सना मकबूल की जीत को लेकर पहले अरमान मलिक ने कुछ और कहा था। अरमान मलिक ने कहा था कि जनता के लिए विनर वो है लेकिन अपनी नजर में वो किसी और को विनर मानते हैं। अरमान सना की जीत से पहले ज्यादा खुश नजर नहीं आए थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 की Winner बनीं Sana Makbul, इन 5 कारणों की वजह से जीती शो की ट्रॉफी

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Aug 03, 2024 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें