---विज्ञापन---

Bigg Boss को मिला एक और विनर, ट्रॉफी के साथ जीत ली इतनी मोटी रकम

Bigg Boss 11 Winner: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले पिछले हफ्ते हुआ था जिसे करणवीर मेहरा ने जीता जबकि विवियन डीसेना शो के फर्स्ट रनर-अप बने। अब एक और बिग बॉस के विनर की अनाउंसमेंट हो गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 27, 2025 09:26
Share :
bigg boss kannada 11 winner hanumantha lamani kichcha sudeep announced
Bigg Boss 11 Winner. File Photo

Bigg Boss 11 Winner: बिग बॉस को लेकर फैंस में अलग लेवल की एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। यही वजह है कि इस शो को अलग भाषाओं के साथ अलग-अलग राज्य में टेलीकास्ट किया जाता है। बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बन चुके हैं। इसी के साथ एक और बिग बॉस विनर की अनाउंसमेंट हो गई है। बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले बीती रात रविवार को टेलीकास्ट हुआ। इस सीजन के विनर का खिताब हनुमंत लमानी ने अपने नाम कर लिया। होस्ट सुदीप किच्चा ने हनुमंत को विनर की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया।

टॉप 6 में इन लोगों ने बनाई जगह

बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 के टॉप 6 में हनुमंत लमानी, त्रिविक्रम, मोक्षिता पई, भाव्या गौड़ा, मंजू और राजथ ने अपनी जगह बनाई थी। हालांकि जनता के सबसे ज्यादा वोट्स पाकर हनुमंत लमानी ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं शो के फर्स्ट रनर-अप त्रिविक्रम बने। उन्हें 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 ने तोड़ा पिछले सीजन का रिकॉर्ड, ग्रैंड फिनाले पर हासिल की ये रैंकिंग

किसे मिले थे कितने वोट?

एशियानेट न्यूज के मुताबिक, हनुमंत लमानी को 5.23 करोड़ से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि त्रिविक्रम को 2 करोड़ से ज्यादा वोट मिले थे। बताया जाता है कि सीजन 10 के मुताबिक बिग बॉस कन्नड़ के 11वें सीजन काे दोगुना ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं रजत किशन दूसरे रनर-अप बने। उन्होंने 10 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की।

वाइल्ड कार्ड बन ली थी एंट्री

बता दें कि शो में हनुमंत लमानी और राजथ ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। फिनाले में पहुंचकर उन्होंने इतिहास रच दिया। जाहिर है कि अभी तक के जितने भी सीजन रहे हैं, उनमें कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह नहीं बना सका था। उधर, हनुमंत लमानी की जीत से फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 27, 2025 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें